आगरा की सदर तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की अलमारी से लाखों रुपये ले गए चोर

चोरी की सनसनीखेज घटना सब रजिस्ट्रार चतुर्थ संदेश चौधरी के कार्यालय में हुई। शुक्रवार की शाम को कार्यालय बंद करते समय रखे थे 4.67 लाख रुपये। पुलिस और फोरेंसिक टीमें चोरों का सुराग लगाने में जुटीं। तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:51 AM (IST)
आगरा की सदर तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की अलमारी से लाखों रुपये ले गए चोर
आगरा की सदर तहसील में से पांच लाख रुपये चोरी हुए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। अागरा में चोरों ने सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय को ही अपना निशाना बना लिया। कार्यालय का ताला तोड़ने के बाद वहां रखी अलमारी को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर चार लाख 67 हजार रुपये ले गए। सोमवार की सुबह कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो ताले टूटे और अलमारी में रखी रकम गायब देखकर होश उड़ गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। चोरों का सुराग लगाने के लिए तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

सदर तहसील में चोरी की सनसनीखेज घटना सब रजिस्ट्रार चतुर्थ संदेश चौधरी के कार्यालय में हुई। सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। इस पर कर्मचारियों को गड़बड़ी का शक हुआ, अंदर पहुंचे ताे अलमारी खुली मिली। उसमें रखे चार लाख 67 हजार रुपये गायब थे। इसके अलावा अलमारी में रखे दस्तावेज भी चोरों ने निकालकर बाहर फेंक दिए थे। चोरों ने जिस चाबी से अलमारी खोली, उसे लगी छोड़ गए थे।

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी की जानकारी होने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक बैनामा कराने वालों से मिली रकम अलमारी में रखी गई थी। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते इसे बैंक में जमा नहीं कराया गया था। सोमवार को यह रकम बैंक में जमा कराई जानी थी। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया। उसने अलमारी और मुख्य गेट समेत कई स्थानों से फिंगर प्रिंट के निशान लिए हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि चोराें का सुराग लगाने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चाेरी का जल्दी ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

तहसील से जुड़े हैं चोरी के तार

सब रजिस्ट्रार चतुर्थ कार्यालय में चोरी के तार तहसील से ही जुड़े होने की आशंका है। क्योंकि चोरों ने उसी अलमारी को अपना निशाना जिसमें कैश रखा हुआ था। जबकि कार्यालय में अन्य अलमारी भी रखी थीं। इसके अलावा चोरों ने अलमारी काे जिस चाबी से खोला था। उसे अलमारी में लगी छोड़ गए हैं। इससे आशंका है कि चाेरों ने अलमारी की कहीं डुप्लीकेट चाबी तो नहीं बना रखी थी।

पुलिस चोरी की घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

अलमारी से जो रकम चोरी हुई है, उसके बारे में तहसील स्तर से भी जांच की जा रही है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।

सुनील कुमार सहायक महानिरीक्षक, निबंधन 

chat bot
आपका साथी