अब अकोला में दो घरों से लाखों का माल उड़ाया

गहर्रा खुर्द गांव में एक घर से 24 हजार व सूटकेस तो दूसरे घर से तीन लाख के जेवरात व 33 हजार रुपये ले गए चोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:10 AM (IST)
अब अकोला में दो घरों से लाखों का माल उड़ाया
अब अकोला में दो घरों से लाखों का माल उड़ाया

जागरण टीम, आगरा। बाह के हनुमान नगर में 25 लाख की चोरी, बाह में परचून व्यवसायी से ढाई लाख रुपये की लूट, मलपुरा के बरोदा सदर में लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी का पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर पाई थी कि मंगलवार रात चोरों ने एक बार फिर वारदात की। अकोला के गहर्रा खुर्द में दो घरों में घुसे चोर लाखों का माल व कैश ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अकोला के गहर्रा खुर्द निवासी कालीचरन रिटायर्ड फौजी हैं। उनका मकान मुख्य मार्ग पर स्थित है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को चोरों ने छत पर लगे टट्टर को तोड़कर रस्से के सहारे घर में प्रवेश किया। इसके बाद सभी कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर खाली कमरे में रखे सूटकेस और 24 हजार रुपये ले गए। इसके बाद कालीचरन के बराबर में रहने वाले परिवार के ही रमेश के घर में वारदात की। यहां मुख्य गेट खोलकर घुसे चोर संदूक में रखे तीन लाख रुपये के जेवरात और 33 हजार रुपये ले गए। सुबह स्वजन को चोरी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष कागारौल नीरज मिश्रा का कहना है कि दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। दुपट्टे से बंधा हुआ था मुख्य गेट

रमेश के घर के मुख्य गेट की कुंडी खराब है। इसलिए स्वजन ने मुख्य पर दुपट्टा बांध दिया था। रात के समय चोर दुपट्टे को हटाकर आसानी से घर में घुस गए। यहां भी उन्होंने कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी और फिर चोरी की। रमेश बरामदे में सो रहे थे। सुबह बेटे सत्यप्रकाश की आवाज सुन उन्होंने कमरों की कुंडी खोलीं तब चोरी की जानकारी हुई। नहीं पहुंची पुलिस, भाजपा नेता ने की शिकायत

दो घरों में चोरी की घटना के बावजूद पुलिस ने लापरवाही दिखाई। सूचना के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौका मुआयना करने नहीं गया। जानकारी पर भाजपा नेता डा. रामेश्वर चौधरी पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की। भाजपा नेता ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारी दौड़े। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत एसएसपी से करने की चेतावनी दी। फतेहाबाद में नकब लगाकर खाद-बीज की दुकान में चोरी

जागरण टीम, आगरा। खाद-बीज की दुकान की पिछली दीवार काटकर हजारों का माल उड़ा दिया गया। फतेहाबाद के सदर बाजार निवासी सुधीर गुप्ता की बाइपास रोड पर खाद-बीज की दुकान है। सुधीर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगाया और प्रवेश कर गए। उन्होंने गल्ले में रखे चार हजार रुपये और सामान उड़ा दिया। सुबह वे दुकान पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी