दुकान से 50 हजार रुपये उड़ाता युवक कैमरे में कैद

दुकानदार ने अछनेरा थाने में दी तहरीर पुलिस का रही जांच ग्राहकों को सामान देते वक्त चुपके से गल्ले से उड़ा दियाया था कैश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:00 AM (IST)
दुकान से 50 हजार रुपये उड़ाता युवक कैमरे में कैद
दुकान से 50 हजार रुपये उड़ाता युवक कैमरे में कैद

जागरण टीम, आगरा। परचून की दुकान पर पहुंचे शातिर ने गल्ले से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने युवक की पहचान कर थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अछनेरा के गांव रायभा निवासी सुमित जिंदल की घर से 100 मीटर दूर मुख्य चौराहे पर परचून की दुकान है। सुमित ने बताया कि सोमवार को पिता दुकान पर बैठे थे। वे ग्राहकों को सामान दे रहे थे। वे सामान लेने अंदर गए। इसी बीच वहां पहुंचे एक शख्स ने गल्ले में रखे 50 हजार रुपये उड़ा दिए। पिता को भी इस बारे में पता नहीं चला। गल्ले में रकम कम देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक गल्ले से कैश उड़ाता नजर आ रहा है। सुमित के मुताबिक उक्त युवक अरदाया निवासी रामकृष्ण उर्फ बृजेश है। दुकानदार ने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सीओ महेश पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नामजद युवक की तलाश की जा रही है। घर में चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ा

जागरण टीम, आगरा। चोरी करते युवक को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंसुखपुरा के सेहरा निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात सोते समय घर में खटपट की आवाज पर वे जागे। लाइट जलाई तो चोर भागने लगा। शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी पिटाई लगाई फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित विधान संिह निवासी नगरिया, मटसेना, फीरोजाबाद है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेखपाल से मारपीट का एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। लेखपाल पर हमले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित ब्रह्माचारी निवासी पिनाहट, पूरनपुरा है। पुलिस का कहना है कि फरार हुए गौरीशंकर की भी तलाश की जा रही है। पिछले दिनों उन्होंने पैमाइश को पहुंचे लेखपाल से मारपीट की थी। इस मामले में लेखपाल ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी