पिनाहट में जन सेवा और बैंक मित्र सेवा केंद्र में लाखों की चोरी

एक चोर को किया गिरफ्तार पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर कर रही जांच सेवा केंद्र मालिक बोले दो लाख बाइस हजार चार सौ रुपये ले गए चोर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:05 AM (IST)
पिनाहट में जन सेवा और बैंक मित्र सेवा केंद्र में लाखों की चोरी
पिनाहट में जन सेवा और बैंक मित्र सेवा केंद्र में लाखों की चोरी

जागरण टीम, आगरा। जनसेवा और बैंक मित्र सेवा केंद्र पर बुधवार रात दो लाख बाइस हजार चार सौ रुपये समेत अन्य सामान की चोरी हो गई। रात्रि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड व पुलिस ने एक भागते समय एक चोर को दबोच लिया। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि चोर को चोरी की कोशिश करते समय ही दबोच लिया गया था। हालांकि सेवा केंद्र स्वामी कैश व अन्य सामान की चोरी बात कह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी कामता प्रसाद का राजाखेड़ा रोड पर स्वास्थ्य केंद्र के पास जनसेवा व बैंक मित्र सेवा केंद्र है। कामता प्रसाद ने बताया कि बुधवार रात उनकी दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान के गल्ले से दो लाख बाइस हजार चार सौ रुपये, पर्स ले गए। सीओ पिनाहट सौरभ सिंह का कहना है कि दुकान में चोरी नहीं हुई। चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह रामदास निवासी लबेरा की ठारि, पिनाहट है। उसे रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड व अन्य पुलिसकर्मियों ने रंगेहाथ दबोचा है। इस दौरान उसका साथी मेघ सिंह निवासी लबेरा की ठारि भाग निकला। सीओ के मुताबिक सूचना के चार घंटे बाद केंद्र स्वामी थाने पहुंचे। पुलिस के मुताबिक कोरोना क‌र्फ्यू में जब दुकानें बंद हैं। ऐसे में कोई अपनी दुकान में इतनी बड़ी रकम कैसे छोड़ सकता है। तहरीर मिल गई है। सेवा केंद्र के मालिक के आरोपों की जांच की जा रही है। फतेहपुर सीकरी में स्पेलर से लाखों का माल उड़ाया

जागरण टीम, आगरा। दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सरसों का तेल व अन्य माल चोरी कर लिया गया। फतेहपुर सीकरी के सिरौली स्थित नगला बंजारा निवासी शमशेर खां का रूपवास मार्ग पर तेल स्पेलर है। शमशेर के मुताबिक बुधवार की रात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और वहां से 35 बोरी सरसों, एक क्विंटल सरसों का तेल व दो क्विंटल आटा चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी की जानकारी हुई। व्यवसायी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी