फतेहपुर सीकरी में लाखों की चोरी का आरोपित गिरफ्तार

27 सितंबर को किराना व्यवसायी के घर हुई थी चोरी दो अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:25 AM (IST)
फतेहपुर सीकरी में लाखों की चोरी का आरोपित गिरफ्तार
फतेहपुर सीकरी में लाखों की चोरी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। किराना व्यवसायी के घर में 27 सितंबर की रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसके दो साथियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

फतेहपुर सीकरी के गांव सिकरौदा निवासी किराना व्यवसायी श्रीभगवान सिंघल के घर में 27 सितंबर की रात को चोरी हुई थी। चोर घर से 60 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर जय श्याम शुक्ला ने बताया कि चोरी के एक आरोपित वीरी सिंह उर्फ काले निवासी सिकरौदा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 4210 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त चोरी में इसी गांव के रामवीर और हरिओम भी शामिल थे। आरोपितों की तलाश की जा रही है। लाठी-डंडों से हमला कर युवक को किया मरणासन्न

जागरण टीम, आगरा। शराब के नशे में गालीगलौज करने पर लाठी-डंडों से हमला कर युवक को घायल कर दिया गया। उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि शनिवार रात लादूखेड़ा निवासी सूरज शराब के नशे में गालीगलौज कर रहा था। यह देख गांव के ही नरेश, रमेश, संजे और विकास ने लाठी-डंडों के साथ उस पर हमला बोल दिया। उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। इसके बाद आरोपित भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। एसओ ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनकी तलाश की जा रही है। चंदे के हिसाब को लेकर मारपीट, पथराव

जागरण टीम, आगरा। चंदे के हिसाब को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाह के रेंका गांव में नवरात्र पर देवी माता का आयोजन हुआ था। गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर यह आयोजन कराया था। आरोप है कि शनिवार शाम को चंदे के हिसाब को लेकर गांव के शिवम और अनुज के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और पथराव किया गया। गांव के बुजुर्र्गो ने मामला शांत कराया। घटना में शिवम, रश्मि, अनुज और सौरभ घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जैतपुर पुलिस ने तीन के खिलाफ की कार्रवाई

जागरण टीम, आगरा। जैतपुर पुलिस ने तीन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों में गढ़वार निवासी महावीर, लखनपुरा निवासी वीरेंद्र और महावीर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी