खंदौली में ब्लेड मारकर थैली से उड़ा दिए आलू किसान के डेढ़ लाख रुपये

केनरा बैंक से कैश निकालकर ले जाते समय सादाबाद हाथरस के किसान के साथ हुई घटना तीन युवतियों पर शक दुपट्टे से ढका था चेहरा जांच में जुटी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 06:25 AM (IST)
खंदौली में ब्लेड मारकर थैली से उड़ा दिए आलू किसान के डेढ़ लाख रुपये
खंदौली में ब्लेड मारकर थैली से उड़ा दिए आलू किसान के डेढ़ लाख रुपये

जागरण टीम, आगरा। बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर जा रहे आलू किसान की प्लास्टिक थैली में ब्लेड मारकर कैश उड़ा दिया गया। घटना में तीन युवतियों पर शक जताया गया है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी वे कैद हो गई हैं। हालांकि तीनों का चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

सादाबाद, हाथरस के गोविंदपुर निवासी शिव कुमार आलू किसान हैं। उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार को तीसरे पहर तीन बजे अपनी मां किरन देवी के साथ खंदौली स्थित केनरा बैंक आए थे। बैंक से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये निकाले और प्लास्टिक थैली में रख लिए। कुछ देर बाद ध्यान गया तो थैली फटी थी और कैश गायब। इससे उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तीन युवतियां शिवकुमार के साथ दिखाई दे रही हैं। एसओ अरविंद निर्वाल का कहना है कि बैंक तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पीड़ित की तहरीर ले ली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 40 दिन से लापता किशोर को किया बरामद

जागरण टीम, आगरा। लापता किशोर को पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे के पास हाईवे से बरामद कर लिया। रामकृष्ण कालोनी निवासी पवन कुमार शर्मा का 15 वर्षीय बेटा अर्चित शर्मा 14 फरवरी की शाम को घर से लापता हो गया था। स्वजन ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। 17 फरवरी को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। कस्बा चौकी प्रभारी सुनील तोमर ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह कस्बे के पास आगरा-जयपुर हाईवे पर घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस उसे थाने ले गई और स्वजन की सुपुर्दगी में दिया। पुलिस के मुताबिक अर्चित ने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था। राजस्थान में उसने दो ढाबों पर भी काम किया। निबोहरा में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। 10 हजार के इनामी और दहेज हत्या के वांछित आरोपित को निबोहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को तमंचा बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर निबोहरा सूरज प्रसाद के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित कमल किशोर निवासी ताल की गढ़ी, निबोहरा है। उसे महाराजपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी