सरैंधी में ज्वेलरी की दो दुकानों से लाखों का माल उड़ाया

शटर के हुक और ताले चटकाकर की वारदात व्यापारियों में रोष बल्लियां व अन्य सामान भी लाए थे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सात की तस्वीर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 06:00 AM (IST)
सरैंधी में ज्वेलरी की दो दुकानों से लाखों का माल उड़ाया
सरैंधी में ज्वेलरी की दो दुकानों से लाखों का माल उड़ाया

जागरण टीम, आगरा। सिर और मुंह पर साफा बांधकर आए चोरों ने सरैंधी बाजार में ज्वेलरी की दो दुकानों के हुक और ताले चटकाकर लाखों का माल उड़ा दिया। वे अपने साथ बल्लियां व अन्य सामान भी लाए थे। उनकी यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें सात बदमाश नजर आ रहे हैं। कई के साफ चेहरे भी कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

जगनेर केसरैंधी निवासीगण सुभाष वर्मा और हरिओम वर्मा की मुख्य बाजार में ज्वेलरी की दुकान हैं। शनिवार सुबह दुकान पर पहुंचे दोनों व्यापारियों के होश उड़ गए। दुकानों के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी से सामान व कैश गायब था। जानकारी पर अन्य व्यापारी भी पहुंच गए। पीड़ित व्यापारी सुभाष वर्मा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से सात-आठ किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण और गल्ले से 50 हजार कैश ले गए। वहीं हरिओम वर्मा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 700 ग्राम चांदी, 12 ग्राम सोने के आभूषण और 10 हजार रुपये ले गए। वहीं घटना के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने इसके पर्दाफाश करने की मांग की है। सीसीटीवी कैमरे को किया तोड़ने का प्रयास

दोनों दुकानों के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की यह वारदात कैद हो गई है। इसमें सात चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि एक-दो चोर और भी हो सकते हैं। संभव है कि वे आसपास खड़े होकर निगरानी रख रहे हों। वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरा देख एक बदमाश बल्ली से उसे तोड़ने का प्रयास करता है। वह टूट नहीं पाया लेकिन सीसीटीवी कैमरे का फेस दूसरी जगह हो गया। वहीं कैद तस्वीर में बदमाशों के पास हथियार भी दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी