स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़ जेवरात व कैश चोरी

टूंडला सीएचसी में तैनात है नर्स एत्मादपुर पुलिस ने शुरू की छानबीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:30 AM (IST)
स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़ जेवरात व कैश चोरी
स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़ जेवरात व कैश चोरी

जागरण टीम, आगरा। ड्यूटी पर गई स्टाफ नर्स के मकान के ताले तोड़ चोर 90 हजार रुपये और सोने के जेवरात ले गए। पीड़िता ने थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। एत्मादपुर के पुराने डाकखाने की रहने वाली मार्गरेट टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स हैं। उन्होंने बताया कि वे शनिवार सुबह 7:30 बजे ड्यूटी पर गई थीं। दोपहर 2:30 बजे लौटीं तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने बताया कि चोर ताले तोड़कर अलमारी में रखा कैश और जेवरात ले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ससुरालीजनों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। महिला ने ससुरालीजनों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बाह थाने में शिकायत की है। जरार निवासी ममता ने बताया कि पति राममोहन की मौत हो चुकी हैं। वह अपनी बेटी के साथ रहती है। ममता के मुताबिक घर में उसके जेठ का परिवार और सास भी रहती हैं। आरोप है कि जेठ-जिठानी, उनकी बेटी और सास आएदिन उसके साथ मारपीट करते हैं। 29 अप्रैल को भी मारपीट कर उसे मायके भिजवाने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत की जांच की जा रही है। फंदे पर लटका मिला युवक का शव

जागरण टीम, आगरा। घर के बाहर नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। बाह के विक्रमपुर निवासी रामकुमार किसान हैं। उनके मुताबिक 21 वर्षीय बेटा रविकांत शुक्रवार रात खाना खाने के बाद पास ही बने बाड़े में सोने चला गया। शनिवार सुबह वे बाड़े में गए तो वह उन्हें नहीं मिला। बाड़े से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ पर उसका शव लटका था। गले में रस्सी का फंदा बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत पता चलेगी।

chat bot
आपका साथी