इरादतनगर में ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान से लाखों का माल चोरी

थाने से चंद कदम दूरी पर हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश पर्दाफाश करने की मांग फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST)
इरादतनगर में ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान से लाखों का माल चोरी
इरादतनगर में ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान से लाखों का माल चोरी

जागरण टीम, आगरा। इरादतनगर थाने से चंद कदम दूर ज्वेलरी और बर्तन की दुकान से लाखों के आभूषण और बर्तन चोरी कर लिए गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी पर व्यापारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। उन्होंने घटना के पर्दाफाश की मांग की है। वहीं घटना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इरादतनगर निवासी शेखर गुप्ता की मुख्य बाजार में ज्वेलरी और बर्तन की दुकान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे बजे दुकान बंद कर गए थे। दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार सुबह आठ बजे दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। शटर का ताला टूटा पड़ा था। दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने बताया कि चोर तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 ग्राम सोने की लौंग, 800 ग्राम चांदी, 16 हजार रुपये के अलावा 30 किलोग्राम पीतल के बर्तन, 110 किलोग्राम स्टील के बर्तन ले गए। उन्होंने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ली। सूचना पर सीओ खेरागढ़ जगमोहन बटोला, इंस्पेक्टर इरादतनगर गौरव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। सतर्कता नहीं बरत रही पुलिस

आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि साप्ताहिक बंदी में थाने के पास भी पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही। यदि पुलिस चौकस होती तो चोरी नहीं होती। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स शेखर गुप्ता की दुकान में पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है। ज्वेलर्स की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

जगमोहन बटोला, सीओ खेरागढ़

chat bot
आपका साथी