खंदौली में हार्डवेयर की दो दुकानों से चोरों ने उड़ाया माल

एक दुकान से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए क्षेत्रीय दुकानदारों ने जताया रोष व्याप्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:05 AM (IST)
खंदौली में हार्डवेयर की दो दुकानों से चोरों ने उड़ाया माल
खंदौली में हार्डवेयर की दो दुकानों से चोरों ने उड़ाया माल

जेएनएन, आगरा। खंदौली में हार्डवेयर की दो दुकानों से चोर हजारों का माल ले गए। पीड़ितों ने थाना खंदौली में तहरीर दी है। वहीं घटना के बाद क्षेत्रीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है।

टेढ़ी बगिया के विद्या नगर निवासी राजकुमार की जेके नगर में सोना बिल्डिंग मेटेरियल व हार्डवेयर की दुकान है। राजकुमार के मुताबिक सोमवार रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में लगे गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद दुकान में प्रवेश कर गल्ले से 20 हजार रुपये और हार्डवेयर का सामान ले गए। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। राजकुमार के मुताबिक चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए। वहीं उनके पास ही पोइया निवासी रिकू की रिकू हार्डवेयर स्टोर के नाम से दुकान है। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने इसमें प्रवेश किया और सामान ले गए। सुबह दो दुकानों में चोरी की जानकारी पर क्षेत्रीय दुकानदारों में रोष उत्पन्न हो गया। उन्होंने चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उपखंड अधिकारी कार्यालय से एयरकंडीशन चोरी

जेएनएन, आगरा। खेरागढ़कस्बे के कागारौल रोड स्थित विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी कार्यालय से चोर एयरकंडीशन निकाल ले गए। मंगलवार सुबह जब उपखंड अधिकारी पहुंचे तब चोरी के बारे में पता चला। फिलहाल इस संबंध में थाने में तहरीर नहीं दी गई है। मिढ़ाकुर में ज्वेलरी की दो दुकानों में चोरी

जेएनएन, आगरा। चोरों ने ज्वेलरी की दो दुकानों को निशाना बना लिया। चोर यहां से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। मलपुरा के मिढ़ाकुर कस्बा निवासी पंकज गुप्ता की मुख्य बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम छह बजे वे दुकान बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह सात बजे शटर के ताले टूटने की जानकारी पर पहुंच गए। अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। तिजोरी टूटी पड़ी थी, सामान बिखरा हुआ था। पंकज के मुताबिक चोर उनकी दुकान से डेढ़ किलोग्राम चांदी और 18 ग्राम सोने के आभूषण ले गए। यहां से महज 200 मीटर दूर स्थित सतीश चंद्र वर्मा की भी ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर 750 ग्राम चांदी और पांच ग्राम सोने के जेवरात ले गए। मंगलवार को सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एसओ मलपुरा अनुराग शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी