पांच दिन में चोर न पकड़े तो होगा विरोध प्रदर्शन

इरादतनगर में ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में हुई थी लाखों की चोरी क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने भी की पीड़ित व्यापारी से मुलाकात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST)
पांच दिन में चोर न पकड़े तो होगा विरोध प्रदर्शन
पांच दिन में चोर न पकड़े तो होगा विरोध प्रदर्शन

जागरण टीम, आगरा। सात जून को ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में सुराग नहीं लगने से गुस्साए व्यापारियों ने मंगलवार को इंस्पेक्टर गौरव सबरवाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें पुलिस को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि तय समय में यदि पर्दाफाश नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने इंस्पेक्टर को जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।

सात जून को शेखर गुप्ता की ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हो गई थी। चोर यहां से 20 ग्राम सोने की लोंग, 800 ग्राम चांदी, 16 हजार रुपये के अलावा 30 किलोग्राम पीतल और 110 किलोग्राम स्टील के बर्तन ले गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर उखाड़ ले गए थे। पुलिस घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है। इससे क्षेत्रीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को उन्होंने इंस्पेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि पांच दिन में पर्दाफाश न हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। बांधनू के लोगों को शांति बनाए रखने की नसीहत

संसू, बरहन: बाधनू गाव में तालाब की खोदाई के दौरान हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों के लोग थाने पर पहुंचे। एसओ बहादुर सिंह ने उन्हें शांति बनाए रखने की नसीहत दी। कहा कि झगड़ा होने पर दोनों ही पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों ने क्रास एफआइआर दर्ज कराई है। एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने पंचायत करने पर उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी