ताजमहल पर होगी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग और सैंपलिग

स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को भेजा पत्र आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में भी की जाएगी व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 08:08 PM (IST)
ताजमहल पर होगी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग और सैंपलिग
ताजमहल पर होगी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग और सैंपलिग

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजमहल पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग और सैंपलिग की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को यह कदम उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) को पत्र भेजकर ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में इसके लिए जगह उपलब्ध कराने को कहा है। ताजमहल के पूर्वी गेट पर रेवती के बाड़े और पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में जांच होगी।

उप्र में साप्ताहिक बंदी खत्म होते ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट व टूरिस्ट वीजा सर्विस के अभाव में विदेशी पर्यटक तो नहीं आ रहे, लेकिन भारतीय पर्यटक अच्छी संख्या में आ रहे हैं। इधर, कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। उसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना बनी हुई है। शासन-प्रशासन इसे लेकर गंभीर हैं और विभिन्न प्रकार से तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने एएसआइ को पत्र भेजकर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग व सैंपलिग को जगह उपलब्ध कराने को कहा है। एएसआइ ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जगह उपलब्ध करा दी है। शनिवार से ताजमहल पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग व सैंपलिग की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग कर सकता है। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिग व सैंपलिग स्वास्थ्य विभाग करेगा। उनके विभाग ने ताजमहल, आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में इसके लिए जगह चिह्नित कर स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि वहां भी जल्द स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यटकों की स्क्रीनिंग और कोरोना जांच शुरू कर देंगी।

chat bot
आपका साथी