Career Opportunities: डिजिटल मार्केटिंग में करियर की हैं अपार संभावनाएं, देखें इसे एक इंवेस्‍टमेंट के तौर पर

Career Opportunities वेब और एप डेवलपमेंट के साथ कंटेंट राइटिंग कर रहे इंजीनियर डीपी विश्वकर्मा ने दिए युवाओं को टिप्‍स। इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे व्‍यवसाय आरंभ हुए जिनमें मेहनत और लगन के दम पर पाई जा सकती है सफलता।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:08 AM (IST)
Career Opportunities: डिजिटल मार्केटिंग में करियर की हैं अपार संभावनाएं, देखें इसे एक इंवेस्‍टमेंट के तौर पर
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। जब देश में इंटरनेट ने दस्‍तक दी थी, उस समय लोगों ने कल्‍पना भी नहीं की थी कि जीवन में यह इतना महती हो जाएगा। अब हर हाथ में मोबाइल फोन है और वह भी इंटरनेट बेस्‍ड। देश के युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर सामने आए हैं। खासतौर पर डिजिटल मार्केटिंग में। शुरुआती तौर पर बस इसे एक इंवेस्‍टमेंट के रूप में लें और बस करियर आरंभ करें। बाद में यही इंवेस्‍टमेंट आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी वेबीनार में पेशे से इंजीनियर और कई एप व वेबसाइट्स को बनाने वाले डीपी विश्‍वकर्मा ने कहा कि इंटरनेट के कारण आज के समय में ऐसे कई व्यवसाय हैं, जिन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। पहले प्रोफेशनल डिग्री के बलबूते पर ही सफलता मिलती थी, आज अपनी मेहनत और लगन से इसे हासिल किया जा सकता है। उन्‍होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढाई की, लेकिन इसके साथ ही साथ उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग भी सीखनी शुरू कर दी। पढाई के दौरान ही उन्होंने कई अलग अलग चीज़ों में अपना हाथ आज़माया।

कंटेंट राइटिंग, एप्प डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट के अलावा हर तरह के काम किए और कॉलेज खत्‍म होने के तीन महीने बाद ही अपनी पहली कंपनी शुरू कर दी। अपनी कंपनी कीवर्ड्स फ्लाई के माध्यम से भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों के लोगों के साथ काम किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की। इसके साथ ही साथ उन्होंने दूसरी और कंपनियों की भी शुरुआत की और वर्तमान में वे फिटनेस, फैशन और टेक्नोलॉजी में कई अलग अलग कंपनियां चला रहे हैं।

युवाओं को टिप्‍स देते हुए डीपी विश्‍वकर्मा ने कहा कि दिमाग को किसी दायरे में बांधिए मत। जितना खुला छोड़ सकते हैं, छोडि़ए। वे बोले कि मैंने ग्रोथ हैकिंग के विषय पर कई किताबों में लिखा है। उनकी किताबें अमेज़न पर बेस्टसेलर भी रही हैं। डीपी विश्‍वकर्मा फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से भी ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में अपने विचार शेयर करते हैं और साथ ही उस विषय को लेकर युवाओं को जागरूक भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि डिजिटल मार्केटिंग की इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी और अच्छे प्रोफेशनल्स की ख़ासा डिमांड रहेगी। हालांकि इस समय इंडस्ट्री एक क्राइसिस से गुज़र रही है लेकिन इसमें फिर से बूम देखने को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी