पुलिस चौकी से 250 मीटर की दूरी पर चोरी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बरहन पुलिस के समझाने पर 20 मिनट बाद खोला जा सका जाम नकब लगाकर की चोरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:10 AM (IST)
पुलिस चौकी से 250 मीटर की दूरी पर चोरी, ग्रामीणों ने लगाया जाम
पुलिस चौकी से 250 मीटर की दूरी पर चोरी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

जागरण टीम, आगरा। बरहन की आवलखेड़ा पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर किराना की दुकान में नकब लगाकर लाखों का माल उड़ा दिया गया। घटना से गुस्साए व्यापारियों और ग्रामीणों ने आगरा-जलेसर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर 20 मिनट बाद जाम खोला जा सका। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पैसई गांव निवासी पूर्व प्रधान हरिपाल की आंवलखेड़ा के आर्यावर्त बैंक के समीप अतुल प्रोविजन नाम से किराना की दुकान है। रविवार सुबह सात बजे उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का सामान बिखरा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। इधर-उधर नजर दौड़ाई तो दीवार में नकब लगा दिखा। दुकान के काउंटर में रखे तकरीबन 4 हजार रुपये व परचून का सामान गायब था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हरिपाल ने बताया कि चोर दुकान से मेवा, रिफाइंड, मसाले, गुटखा समेत लाखों का माल ले गए। चोरी की जानकारी पर व्यापारियों व क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गाय। वे आगरा-जलेसर मार्ग पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। इसके बाद ही जाम खुलवाया जा सका। पुलिस को पता क्यों नहीं चला

आक्रोशित व्यापारियों ने बताया कि पुलिस चौकी से 250 मीटर दूर इतनी बड़ी वारदात हो गई और पुलिस को पता ही नहीं चला। ऐसा कैसे हो सकता है जबकि यहां हमेशा पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। उन्होंने वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की है। सेंध लगाकर लाखों की अंग्रेजी शराब ले गए चोर

जागरण टीम, आगरा। अंग्रेजी शराब की दुकान में नकब लगाकर लाखों की शराब चोरी कर ली गई। फतेहपुर सीकरी में पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगरा-जयपुर हाईवे स्थित चौमा शाहपुर में मंडी मिर्जा खां मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में सेंध लगाई और शराब व 30 हजार रुपये उड़ा दिए। सुबह सेल्समैन पहुंचा तब चोरी की जानकारी हुई। सेल्समैन के मुताबिक चोर 2.70 लाख रुपये की शराब ले गए। चौमा शाहपुर पुलिस चौकी घटनास्थल के पास ही है। इसके बावजूद चोरी होने से क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है।

chat bot
आपका साथी