परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी

मंगलवार की रात परिवार को कमरे में बंद कर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात सुबह बचों की आंख खुली तो घटना की हुई जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:50 PM (IST)
परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी
परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजगंज के कहरई में मंगलवार की आधी रात को परिवार को कमरे में बंद कर चोर लाखों के जेवरात ले गए। कहरई निवासी मनोज रावत एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मनोज ने बताया मंगलवार की देर रात वह और पत्नी बाहर कमरे में और बीच वाले कमरे में मां जबकि अंदर वाले कमरे में दोनों बच्चे सो रहे थे। सुबह छह बजे बच्चे जागे तो अपने कमरे की अलमारी खुली देखकर उन्होंने शोर मचाया। चोरों ने कमरों की कुंडी बाहर से लगा दी थी। मनोज ने बताया चोर अलमारी से करीब 15 तोला सोने के जेवरात निकालकर ले गए। भतीजे के हत्यारोपित को नहीं मिली जमानत

आगरा,जागरण संवाददाता। मामूली विवाद में भतीजे की हत्या करने के आरोपित ताऊ को जमानत नहीं मिल सकी। आरोपित दीना द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को अपर जिला जज सुधीर कुमार ने खारिज करने के आदेश दिए।

घटना पांच फरवरी 2021 की है। शाहगंज के केसर विहार निवासी मान सिंह की मां ने धुले हुए कपड़े सुखाने के लिए दीवार पर डाले थे। जिसका पानी पड़ोस में रहने वाले मान सिंह के ताऊ दीना की छत पर जाने से विवाद हो गया। आरोपित दीना उसके पुत्रों कमल, भीमा, लक्ष्मण ने मान सिंह के घर पर हमला बोल दिया था। मान सिंह के भाई राहुल और पिता को गंभीर घायल कर दिया। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई थी। मान सिंह ने ताऊ दीना उसके पुत्रों के खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घर पर धावा बोल, आगजनी में मुकदमे के आदेश

आगरा, जागरण संवाददाता। घर पर धावा बोल मारपीट, गाली-गलौज और आगजनी के मामले में विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट की अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश थानाध्यक्ष अछनेरा को दिए हैं। अछनेरा के नगला बुद्धा निवासी विमलेश ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। विमलेश का आरोप है कि नौ जून 2021 की रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उसके रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने नगला बुद्धा निवासी श्यामा और राकेश को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिससे वह रंजिश मान गए, 30 जून की रात को उसके घर पर धावा बोल दिया। विमलेश का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपितों ने उसके घर में आग लगा दी।

chat bot
आपका साथी