चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी

आगरा: अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित चिकित्सक के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। छत के रास्ते से चोर अंदर घुसे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 11:02 PM (IST)
चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी
चिकित्सक के घर से लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, आगरा: अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित चिकित्सक के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। छत के रास्ते से चोर अंदर घुसे। इसके बाद जिस कमरे में चिकित्सक और उनकी पत्‍‌नी सो रहे थे उसी में से लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। घटना में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है।

एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थिति गोयल सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मुकेश गोयल का अस्पताल के ऊपर ही आवास है। मंगलवार रात 12 बजे वे अपनी पत्‍‌नी के साथ किसी पार्टी से आए थे। इसके बाद अपने कमरे में सो गए। दरवाजा खुला हुआ था। रात में चोर अस्पताल की ओर से छत के रास्ते घर में घुस गए। इसके बाद कमरे में लकड़ी की अलमारी को उखाड़कर चोरों ने उसमें रखे करीब 18 लाख रुपये कीमत के गहने और 2.5 लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद छत के रास्ते से ही भाग निकले। बुधवार सुबह जब उनकी की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। चिकित्सक ने पुलिस को बुलाया। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाए। चोरी में अस्पताल के किसी स्टाफ या करीबी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। डॉ. मुकेश गोयल ने इस संबंध में थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

इसलिए चोरी में करीबी पर शक : 23 अप्रैल से अस्पताल के कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद थे, लेकिन स्टाफ ने नहीं बताया।

- चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने छत का दरवाजा बंद कर रखा था। आखिर ये किसने खोला?

-चोरों को नकदी और गहने कहां रखे हैं, इसकी पुख्ता जानकारी थी। इसीलिए केवल कमरे में उसी अलमारी को क्यों निशाना बनाया।

chat bot
आपका साथी