बांके बिहारी की गुल्‍लक से उड़ाए 27500 रुपए, तलाशी में अपने ही निकले दागदार Agra News

मंदिर प्रबंधक ने दी तहरीर। मंदिर कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 07:16 PM (IST)
बांके बिहारी की गुल्‍लक से उड़ाए 27500 रुपए, तलाशी में अपने ही निकले दागदार Agra News
बांके बिहारी की गुल्‍लक से उड़ाए 27500 रुपए, तलाशी में अपने ही निकले दागदार Agra News

आगरा, जेएनएन। माखन चोर के घर में ही चोरी। कान्‍हा के विश्‍व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जब घटना खुली तो दागदार अपने ही कर्मचारी निकले।

मामले के अनुसार मंगलवार को मंदिर की गुल्‍लक को खुलवाकर भेंट की गिनती की जा रही थी। इसी दौरान गिनती में 27500 रुपए गायब होने की जानकारी हुई। रिसीवर और मंदिर प्रबंधक को मंदिर के दो कर्मचारियों पर शक हुआ। उनकी तलाशी ली गई तो नगद धनराशि बरामद हो गई। इसी आधार पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि गुल्‍लक खुलने के दौरान उन्हें मंदिर में तैनात कर्मचारी अमित पाराशर निवासी मोहिनी नगर पानीघाट व हरप्रसाद निवासी मदनमोहन घेरा पर पैसे चुराने का शक हुआ। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 27500 रुपये बरामद हुए। दोनों को बरामद हुए पैसों सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी