Help of Covid Patients: एक छोटी सी शुरुआत बनी कारवां, कोरोना ग्रस्‍त परिवारों की मदद को बन गई टीम

कोरोना वायरस संक्रमण काल में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं भोजन-पानी। देश-विदेश से भी मदद को साथ आए लोग चिकित्सक पहुंचा रहे घर पर दवाएं। सेंट्रल जेल पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव की मुहिम में हो रहा है। तमाम पूर्व सैन्‍य कर्मी भी जुड़ गए इस मुहिम से।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:43 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:55 AM (IST)
Help of Covid Patients: एक छोटी सी शुरुआत बनी कारवां, कोरोना ग्रस्‍त परिवारों की मदद को बन गई टीम
कोरोना संक्रमित परिवारों को खाना और दवाइयां पहुंचाते आगरा के लोग।

आगरा, संदीप शर्मा। कोविड-19 संक्रमण काल का समय मुश्किल जरूर है, लेकिन मदद को बढ़ने वाले हाथ, इसे आसां बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। एक हाथ बढ़ाते ही कारवां बन जाता है। ऐसा ही कुछ सेंट्रल जेल पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव की मुहिम में हो रहा है। जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की उनकी मुहिम में तमाम पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ देश-विदेश के लोग भी जुड़ गए हैं।

चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने इस मुहिम को 24 अप्रैल को शुरू किया था। वह शहर के जरूरतमंदों तक लगातार खाना और पानी पहुंचा रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने की तो अकेले ही थी, लेकिन देखते ही देखते उनके साथ तमाम जाने-अंजाने लोग जुड़ने लगे हैं। स्थिति यह है कि शैलेंद्र सिंह के बड़े बेटे मनीष यादव, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के ब्राडकास्ट से जुड़े हैं। उन्होंने अपने पिता की मुहिम के फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए, तो उनके साथ काम करने वाले देशी-विदेशी कई दोस्त भी उनकी इस मुहिम में शामिल हो गए।

तीन सेवानिवृत सैन्यकर्मी भी आए साथ

शैलेंद्र सिंह की इस मुहिम में तीन सेवानिवृत सैन्यकर्मी भी साथ आ गए हैं। वह रोजाना भोजन और पानी वितरण के काम में स्वेच्छा से मदद करते हैं।

जारी रहेगा कारवां

मनीष यादव का कहना है कि उनके पास अब रोजाना सैकड़ों फोन व मैसेज आते हैं, जो इस मुहिम में मदद करना चाहते हैं। उनके पिता की यह मुहिम लाकडाउन तक जारी रहेगी। उनके साथ कुछ चिकित्सक भी जुड़े हैं, तो मरीजों की दवा उनके घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। डा. अश्विनी यादव के नेतृत्व में डा. सचिन शर्मा, डा. अभिषेक, डा. शुभम, डा. आशीष तमाम मरीजों तक दवा पहुंचा चुके हैं। जितेंद्र सिंह चाहर, नरेंद्र चौधरी, दरियाव चौधरी, सुनील चौधरी और यशपाल चौधरी भी नियमित रूप से उनके साथ भोजन वितरण कराते हैं। 

chat bot
आपका साथी