यमुना एक्प्रेसवे पर चालक को बंधक बना कर लूटी कार
नोएडा से दाऊजी मथुरा के लिए दो युवकों ने की थी बुक चालक को हाईवे पर झरना नाले के पास फेंक गए दी तहरीर
जागरण टीम, आगरा। नोएडा से दाऊजी मथुरा के लिए बुक करके लाए कार को बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर बंधक बना कर लूट लिया। बदमाश चालक को हाईवे पर झरना नाले पर फेंक कर चले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।
जिला एटा थाना जैथरा के गांव धुमरी निवासी चालक हरी शंकर पुत्र नाथूराम ने पुलिस को बताता कि वे गाजियाबाद के रामजी चतुर्वेदी की स्विफ्ट डिजायर कार का चालक है। बुधवार की सुबह 8 बजे नोएडा से दो युवक मथुरा के दाऊजी के लिए उनकी कार यूपी 16 एफटी 9564 को बुक करके लाये थे। कार में सवार युवकों ने उसे यमुना एक्सप्रेसवे के राया के पास सुबह 11 बजे तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और कार लूट ली। इसके बाद बदमाश उसे घुमाते रहे तथा शाम 6 बजे हाईवे स्थित झरना पर फेंक कर भाग गए। चालक ने घटना की सूचना एत्मादपुर थाना पुलिस को दी।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया पीड़ित चालक ने बताया कि कार का आज रात में बीमा समाप्त हो रहा था। इतना ही नहीं बदमाशों की पीड़ित को बंधक बनाने के दौरान परिजन व कार मालिक से फोन पर भी बात होती रही, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है। चार वारंटी गिरफ्तार
जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। चोरों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
फतेहाबाद पुलिस ने तुलाराम पुत्र चरनसिंह निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद, सुम्मेर सिंह पुत्र बलवंत, प्रताप सिंह पुत्र कृपाराम निवासीगण पुरा झाऊलाल सिलावली थाना फतेहाबाद, पवन पुत्र रमेश चंद्र निवासी गुवरोठ थाना फतेहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चोरों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था।