नाइट टूरिज्म की उम्मीदों को लगे पंख

ताज व्यू और सेल्फी प्वाइंट बनेंगे पर्यटकों के लिए रात्रि आकर्षण ग्यारह सीढ़ी पार्क में साउंड एंड लाइट शो के आयोजन पर विचार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:32 PM (IST)
नाइट टूरिज्म की उम्मीदों को लगे पंख
नाइट टूरिज्म की उम्मीदों को लगे पंख

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजनगरी में नाइट टूरिज्म का ख्वाब साकार हो सकता है। दशकों पुरानी पर्यटन व्यवसायियों की मांग पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से प्रतिदिन ताज रात्रि दर्शन और ट्राइडेंट तिराहा स्थित सेल्फी प्वाइंट पर लेजर शो का आयोजन होगा। ग्यारह सीढ़ी पार्क में साउंड एंड लाइट शो पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, देखना यह है कि चुनावी बयार में यह काम कितने आगे बढ़ पाते हैं।

आगरा में पर्यटकों के लिए कोई रात्रि आकर्षण नहीं है। स्मारक सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही खुलते हैं। पर्यटक यहां सुबह आकर शाम को वापस लौट जाते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या के अनुपात में रात्रि प्रवास 50 फीसद से भी कम है। इसके चलते पर्यटन कारोबारी पिछले चार दशक से रात्रि पर्यटन आकर्षण विकसित करने की मांग उठाते रहे हैं। इस दिशा में एडीए प्रयास करता नजर आ रहा है। उसने मेहताब बाग के पास स्थित ताज व्यू प्वाइंट को प्रतिदिन रात में खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए वहां आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां से ताज रात्रि दर्शन पर्यटकों को कराया जाएगा। ट्राइडेंट तिराहा स्थित सेल्फी प्वाइंट (आइ लव आगरा) को भी चमकाने के प्रयास हो रहे हैं। यहां चौपाटी विकसित करने के साथ लेजर शो कराने की योजना है। इसका ट्रायल मंगलवार को हो चुका है। ग्यारह सीढ़ी पार्क में साउंड एंड लाइट शो की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इन सब के शुरू हो जाने से उम्मीद है कि यहां ताजमहल और अन्य इस्मारकों का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक रात भी यहीं गुजारना चाहेंगे। नहीं विकसित हो सका नाइट बाजार

वित्तीय वर्ष 2013-14 में सदर बाजार को नाइट बाजार के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 2.5 करोड़ रुपये जारी किए थे। वर्ष 2014 में सत्ता परिवर्तन हो गया। काम शुरू न हो पाने पर पैसा वापस चला गया। आगरा किला में बंद है साउंड एंड लाइट शो

आगरा किला में प्रतिदिन शाम को साउंड एंड लाइट शो का आयोजन होता था। एक अप्रैल, 2019 से यह शो बंद है। प्रो-पुअर टूरिज्म डवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब 12 करोड़ रुपये से इसके अपग्रेडेशन की योजना है। आकर्षण के अभाव में रात्रि पर्यटन आगरा सेम डे डेस्टिनेशन बन गया है। पर्यटक सुबह आकर शाम को लौट जाते हैं। स्मारकों को रात में खोलकर रात्रि प्रवास को बढ़ाया जा सकता है। नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने को एडीए के प्रयास अच्छे हैं।

-राकेश चौहान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ताज व्यू प्वाइंट प्रतिदिन रात में खुलने से ताज रात्रि दर्शन के लिए पर्यटक यहां रुकना पसंद करेंगे। सेल्फी प्वाइंट पर लेजर शो का आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित करेगा। स्मारकों के अलावा अन्य आकर्षण विकसित करने होंगे।

-सुनील गुप्ता, चेयरमैन नोर्दर्न रीजन इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स

chat bot
आपका साथी