आगे बढ़ सकती है मुख्य परीक्षाओं की तिथि!

आगरा कालेज ने दर्ज कराई आपत्ति 26 जुलाई से शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 09:04 PM (IST)
आगे बढ़ सकती है मुख्य परीक्षाओं की तिथि!
आगे बढ़ सकती है मुख्य परीक्षाओं की तिथि!

आगरा, जागरण संवाददाता । डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ सकती है। विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम पर आपत्तियां मांगी गई थीं। आगरा कालेज ने तिथि को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। अब मुख्य परीक्षाओं को 26 जुलाई से शुरू कराने की योजना है।

विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षाएं शुरू करने की तिथि 22 जुलाई प्रस्तावित की थी। इसके बाद 16 दिन का परीक्षा कार्यक्रम बनाकर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था, जिससे कालेज अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें। आगरा कालेज ने आपत्ति दर्ज कराई है कि 24 जुलाई को सेना से संबंधित परीक्षा का सेंटर उनके यहां बनाया गया है। इस आपत्ति का संज्ञान लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव का कहना है कि आगरा कालेज बहुत बड़ा केंद्र है, ऐसे में अगर उस कालेज में तिथि को लेकर परेशानी है तो हम मुख्य परीक्षा की तिथि को एक-दो दिन आगे बढ़ा सकते हैं। बैक पेपर के परिणाम घोषित

अधिकतर पाठ्यक्रमों के बैक पेपर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्रों को 11 जुलाई तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि दी गई है। फार्म आनलाइन ही भरे जाने हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

2.60 लाख छात्रों की परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं की है। कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, इसमें प्रो. पीके सिंह, प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. अनिल वर्मा व औटा महामंत्री डा. भूपेंद्र चिकारा शामिल थे। अब इस कमेटी में कुल सात लोग हैं, पूर्व सदस्यों के साथ ही कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और औटा अध्यक्ष को भी कमेटी में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी