आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, सीट बेल्ट ने बचाई जान

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल थाना क्षेत्र में गांव कुतुबपुर बुजुर्ग के सामने अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय कार सवार दोनों लोग सीट बेल्ट लगाए हुए थे इसलिए दोनों को गंभीर चोट नहीं आई।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:48 PM (IST)
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, सीट बेल्ट ने बचाई जान
आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्‍त इनोवा।

आगरा, जेएनएन। आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर सोमवार सुबह 8.30 बजे करहल क्षेत्र में कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार दोनों लोग सीट बेल्ट लगाए हुए थे। जिससे दोनों की जान बच गई। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार काे सड़क से हटवा कर एक्सप्रेस-वे को साफ कराया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बनारस में कैंट क्षेत्र के निवासी संजय शुक्ला दो दिन पहले किसी काम से आगरा गए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी इनोवा कार से वापस लौट रहे थे। कार को चालक भूपेंद्र निवासी बनारस चला रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल थाना क्षेत्र में गांव कुतुबपुर बुजुर्ग के सामने अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय कार सवार दोनों लोग सीट बेल्ट लगाए हुए थे, इसलिए दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर करहल शिव कुमार सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामूली घायल दोनों कार सवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कार को वहां से हटवाकर थाने में खड़ा कर लिया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि घटना के समय कार ओवर स्पीड में चल रही थी। यदि कार सवार सीट बेल्ट न लगाए होते तो घटना गंभीर हो सकती थी। 

chat bot
आपका साथी