'अब कार्रवाई होगी' की उम्मीद लेकर लौटे फरियादी

थाना दिवस में पहुंचे फरियादी अधिकारियों ने समय से निस्तारण के निर्देश देकर की खानापूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:00 AM (IST)
'अब कार्रवाई होगी' की उम्मीद लेकर लौटे फरियादी
'अब कार्रवाई होगी' की उम्मीद लेकर लौटे फरियादी

जागरण टीम, आगरा। कोई प्रमाण पत्र को परेशान तो किसी के खेत की मेड़बंदी के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है। किसी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा तो किसी की पेयजल संबंधी शिकायत का समाधान नहीं हुआ है। शनिवार को आयोजित किए गए थाना दिवस में ऐसी कई शिकायतें आई। अधिकारियों ने खानापूर्ति करते हुए उनके समय से पूर्व समाधान के निर्देश दिए और अर्जी को एक किनारे रख दिया। मायूस फरियादी 'अब कार्रवाई होगी' की उम्मीद लेकर लौट गए। साहब, बहन के प्रमाण पत्र नहीं बना रहा लेखपाल

जागरण टीम, आगरा। साहब, मेरी बहन बीए प्रथम वर्ष में शमसाबाद में पढ़ती है। 12 अक्टूबर को जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया। कई बार लेखपाल को बताया लेकिन वह टालमटोल कर रहा है। छात्रवृत्ति पाने के लिए 25 अक्टूबर को अंतिम तिथि है। अब तक प्रमाण पत्र नहीं बने हैं। यह शिकायत जाजपुर, फतेहाबाद निवासी उमेश कुशवाहा ने इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह से की। इंस्पेक्टर ने संबंधित लेखपाल को बुलाया और इस शिकायत का समाधान मानवीय आधार पर करने को कहा। हेड कांस्टेबल से कहा, नोट कर लो, शाम चार बजे तक अगर यह काम न हुआ तो हम फिर लेखपाल से बात करेंगे। फतेहाबाद में कुल पांच शिकायतें आई। मान सिंह निवासी वेदपुरा, मीठपुरा ने अवैध कब्जे, गायत्री देवी निवासी हनुमान नगर ने दीवार तोड़ने की शिकायत की। शिकायत करते-करते चप्पलें घिस गई, समस्या जस की तस

जागरण टीम, आगरा। अफसरों के चक्कर लगाते-लगाते चप्पलें घिस गई लेकिन समस्या जस की तस है। फतेहपुर सीकरी के तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित और इंस्पेक्टर जय श्याम शुक्ला के समक्ष शनिवार को पहुंचे 70 वर्षीय रामअवतार निवासी नगर सीकरी चार हिस्सा और बाकंदा खास निवासी लाखन सिंह ने कहा कि भूमि विवाद की शिकायत करने कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई। औलेंडा निवासी शिशुपाल, नगला बल्ले के चंद्रभान और किशन सिंह ने भी शिकायत की। बताया कि प्रार्थना पत्र तो ले लिए जाते हैं लेकिन उन्हें रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता। इस वजह से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। वहीं अछनेरा थाने में एसडीएम विनोद जोशी के समक्ष दो शिकायतें आई। किसी का समाधान नहीं हुआ। बाह में छह शिकायतें आईं, दो निस्तारित

जागरण टीम, आगरा। बाह के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के समक्ष शनिवार को छह शिकायतें आई। दो शिकायतें टोडीपुरा गांव में रास्ते को लेकर थीं। दोनों का मौके पर टीम भेजकर समाधान करा दिया गया। अन्य चार शिकायतें पुलिस व राजस्व से संबंधित थीं। इन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है। पुरा बाघराज के ग्रामीण शिवचरन लाल ने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान को चार बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुनवाई ही नहीं हो रही। एडीएम ने सुनीं चार शिकायतें, किसी का समाधान नहीं

जागरण टीम, आगरा। चकरोड की समस्या को लेकर चार शिकायतें शनिवार को जगनेर के थाना दिवस में आई। इनमें किसी का भी समाधान नहीं हो सका। फरियादी मायूस होकर लौट गए। एडीएम सिविल सप्लाई जेएन निशांत ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि तय समय के भीतर ही इनका निस्तारण हो जाना चाहिए। यहां सीओ भरत कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अजय कुमार, राजेश कुमार मौजूद रहे। वहीं सैंया थाने में चार शिकायतें आई। इनमें दो का निस्तारण करा दिया गया। शमसाबाद में आई एक शिकायत, निस्तारित

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद के नगला सूरजभान निवासी देव सिंह ने थाना दिवस में शिकायत कर बताया कि उनके घर के सामने पास के ही लोग कूड़ा फेंक देते हैं। इससे आवागमन में दिक्कत होती है। पहले भी दो बार शिकायत की गई लेकिन हर बार प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया। कार्रवाई कुछ नहीं हुई। एसआइ रजनीश कुमार, लेखपाल रामचंद्र प्रसाद, सूरजपाल, सतवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करा दिया। एत्मादपुर और खंदौली में एक-एक शिकायत निस्तारित

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में अवैध कब्जे की दो शिकायतें ही आई। इनमें एक का समाधान करा दिया गया। खंदौली में जमीन के विवाद से जुड़ी तीन शिकायतें आई। एक का समाधान करा दिया गया। मायूस होकर लौटे फरियादी, चार शिकायतें दर्ज

जागरण टीम, आगरा। थाना मलपुरा में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में आए कई फरियादी मायूस होकर लौट गए। सिर्फ चार शिकायतें ही रजिस्टर में दर्ज की गई। इनमें एक मामला पुलिस का और बाकी तीन राजस्व से जुड़ी शिकायतें रहीं। उज्ज्वला देवी ने तहसीलदार सदर रजनीश वाजपाई के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि गांव सिरौली के खाता संख्या 454 में कृषि भूमि है। पड़ोसी ने उनके खेत की गूल तोड़कर रास्ता निकाल दिया है। तहसील दिवस में शिकायत की लेकिन समाधान न हुआ। उन्होंने खेत की नोपजोख करने की मांग की। अजीजपुर के भगवान सिह ने शिकायत कर बताया कि उनकी जमीन का बैनामा फर्जी तरीके से कर दिया गया है। अब शाहगंज का युवक कब्जा छोड़ने के लिए उन्हें धमका रहा है। उन्होंने जान व माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी