UP TET Exam 2021: टेट स्थगित लेकिन फिरोजाबाद में परीक्षार्थी दे रहे पेपर

UP TET Exam 2021 जिलों में परीक्षा रद क संदेश आने तक देर हो चुकी थी। पहली पारी में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को केंद्रों के अंदर किया जा चुका था। इसलिए एहतियातन उन्हें पेपर कराया जा रहा है। परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी नहीं दी गई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:31 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:31 AM (IST)
UP TET Exam 2021: टेट स्थगित लेकिन फिरोजाबाद में परीक्षार्थी दे रहे पेपर
पेपर लीक होने के कारण स्थागित किए जाने के बाद परीक्षा के पीछे परीक्षार्थियों के हंगामे की आशंका है।

आगरा, जागरण टीम। रविवार प्रदेश भर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) अंतिम समय पर स्थगित कर दी गई, लेकिन फीरोजाबद में जब तक इसकी सूचना आई तब तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के अंदर पहुंच चुके। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए परीक्षार्थियों को इस समय पेपर कराया जा रहा है।

सूत्रो के अनुसार बुलंदशहर, मथुरा और गाजियाबाद में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने के बाद शासन ने आनन फानन में परीक्षा स्थगित करने के आदेश जारी किए। जिलों में इसका संदेश आने तक देर हो चुकी थी। पहली पारी में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को केंद्रों के अंदर किया जा चुका था। इसलिए एहतियातन उन्हें पेपर कराया जा रहा है। परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी नहीं दी गई। पेपर स्थगित होने की सूचना से परीक्षार्थी आका्रेशित होकर कानून व्यवस्था न बिगाड़ दें। इसलिए प्रशासन ने परीक्षा के बाद उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी देने का फैसला लिया है। इस समय जिले में 34 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने बताया की दूसरी पारी में पेपर नहीं कराया जाएगा।

परीक्षार्थियों के हंगामे की आशंका को लेकर अलर्ट

पेपर लीक होने के कारण स्थागित किए जाने के बाद परीक्षा के पीछे परीक्षार्थियों के हंगामे की आशंका है। जिले में पहली पाली में 17 हजार से ज्यादा युवा परीक्षा दे रहे हैं। यदि इन्हें बीच में बाहर निकाला गया तो परीक्षार्थी हंगामा कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी