मुगलिया सल्तनत के स्मारकों को देख अभिभूत हुई साइना

फतेहपुर सीकरी की मजार में बांधा मन्नत का धागा चादरपोशी की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:25 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:25 AM (IST)
मुगलिया सल्तनत के स्मारकों को देख अभिभूत हुई साइना
मुगलिया सल्तनत के स्मारकों को देख अभिभूत हुई साइना

जागरण टीम, आगरा। ओलंपियन साइना नेहवाल ने बुधवार को फतेहपुर सीकरी की मुगलिया सल्तनत का दीदार किया। पति व अन्य साथियों संग पहुंचीं साइना ने जोधाबाई महल, टर्की सुल्तान, चार चमन, एक खंभा महल समेत सभी स्मारक देखे। लाल पत्थरों की पच्चीकारी और संरचना को देख वे अभिभूत हो गई। बुलंद दरवाजे की ऊंचाई को देख वे मंत्रमुग्ध हो गई। उन्होंने कहा, वाकई बहुत खूबसूरत है फतेहपुर सीकरी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण फतेहपुर सीकरी उपमंडल के संरक्षक सहायक कलंदर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद साइना ने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका। चादरपोशी कर मन्नत का धागा बांधा। यहां हनीफ, अनवर, चांद, आकीव भी मौजूद रहे। गढ़ी उदयराज में 519 ग्रामीणों ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण टीम, आगरा। जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय गढ़ी उदयराज में वैक्सीन लगवाई। यहां बुधवार को 519 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

फतेहाबाद की बिचौला और रसूलपुर दोनों ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने के बाद अब ग्राम पंचायत गढ़ी उदयराज में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रधान बीपी सिंह गुर्जर ने कमर कस ली है। गांव में वैक्सीनेशन के लिए तीन स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची। खंड विकास अधिकारी मंगल यादव, एडीओ पंचायत मोहम्मद हनीफ ने गढ़ी उदयराज में ग्राम प्रधान और सचिव विनोद कुमार के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की प्रशंसा की। 20 स्थानों पर शिविर, 1100 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इसमें 20 कैंपों में 1100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मैदीपुरा, टीकतपुरा, समोखीपुरा, कछियारा, पापरीनागर, औधि, टौडा समेत 20 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। सीएससी अधीक्षक डा. विजय कुमार ने इनका निरीक्षण किया। निषाद समाज का सम्मान सपा में ही सुरक्षित

जागरण टीम, आगरा। 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में सपा ने बाह तहसील में बिगुल फूंक दिया है। विधान सभा स्तरीय सम्मेलन में कई लोगों को सपा की सदस्यता दिलाई है।

बुधवार को सपा का निषाद समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन बाह के एसएस पैलेस में आयोजित किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने कहां निषाद समाज को हमेशा सपा ने सम्मान दिया है। इनका भविष्य सपा में सुरक्षित है। बाह विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे ने कहा कि भाजपा व बसपा ने हमेशा निषाद समाज का शोषण किया है। बाह विधानसभा में निषाद समाज के कई नेता ऐसे है जिनकी राजनीति की शुरुआत सपा से हुई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलियान सिंह, अंशू रानी निषाद, तेजपाल यादव, विनय यादव, मंजेश यादव, पप्पू अंसारी, सतेंद्र बघेल, योगेश यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी