Agra Smart City Project: सरकार, ऐसे तो आगरा में स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनकर नहीं होंगे तैयार

Agra Smart City Project शहरभर में बनने हैं दस सेंटर अभी तक दो ही हुए हैं चालू। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक करोड़ रुपये होंगे खर्च। केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में आगरा का चयन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में किया था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:31 AM (IST)
Agra Smart City Project: सरकार, ऐसे तो आगरा में स्मार्ट हेल्थ सेंटर बनकर नहीं होंगे तैयार
आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक करोड़ रुपये होंगे खर्च।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रयास अच्छा था। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में स्मार्ट हेल्थ सेंटर खुलने से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन यह लापरवाही के भंवर में फंस गए हैं। दस में से अभी तक दो सेंटर बनकर तैयार हुए हैं। इसमें दो ही चालू हुए हैं। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एक करोड़ रुपये से बनने वाले छह सेंटरों के स्थल का चयन तक नहीं हुआ है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में आगरा का चयन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में किया था। वर्ष 2018 से काम शुरू हुए। कुल 19 प्रोजेक्ट थे जिसमें दस प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इसी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर भी बनने थे। यह सेंटर ऐसे क्षेत्र में बनने थे जिससे लोगों को इलाज के लिए लंबा सफर तय न करना पड़े। इसी के तहत नगर निगम के गेट पर हेल्थ सेंटर बनाया गया। दूसरा सेंटर खंदारी चौराहा, तीसरा गधापाड़ा और चौथा सेंटर आवास विकास सेंट्रल पार्क के पास बना है। इसमें निगम और खंदारी का सेंटर चालू हो गया है।

हर माह होती हैं सात से नौ बैठक 

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रगति को लेकर हर माह सात से नौ बैठकें होती हैं।

यह हैं स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट का नाम, कीमत

- हेरिटेज वाक का निर्माण, 3.46 करोड़ रुपये

- चौराहों का सुंदरीकरण, 6.17 करोड़ रुपये

- हेरिटेज वाक के दो किमी क्षेत्र में सुंदरीकरण, 3.08 करोड़ रुपये

- पेड़ों में कृत्रिम रोशनी, 6.56 करोड़ रुपये

- दरेसी में पुराने भवनों की मरम्मत, 0.97 करोड़ रुपये

- माइक्रो स्किल डेवलपमेंट सेंटर, दो करोड़

- फतेहाबाद रोड का सुंदरीकरण, 150 करोड़

- आठ स्थलों पर आटोमेटिक सफाई वाले शौचालयों का निर्माण, 3.99 करोड़

- एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 283 करोड़ रुपये

- स्ट्रीट वेंडिंग जोन, 3.33 करोड़

- नगर निगम स्कूल का सुंदरीकरण, 0.61 करोड़

- स्मार्ट हेल्थ सेंटर का निर्माण, एक करोड़

- अस्पताल का निर्माण, 3.4 करोड़ रुपये

- ताज पूर्वी गेट नाला का निर्माण, 27.89 करोड़

- सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, 3.83 करोड़

- 1200 एमएम की पानी की लाइन, 143 करोड़

- सीवर लाइन, 100 करोड़ 

chat bot
आपका साथी