होनहारों का हुआ सम्मान

माही इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:31 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:31 AM (IST)
होनहारों का हुआ सम्मान
होनहारों का हुआ सम्मान

आगरा, जागरण संवाददाता। माही इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति और पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा दूसरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए संपन्न हुई थी, जिसमें आगरा व अन्य शहरों के करीब 1475 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विद्यार्थियों को समारोह में पुरस्कृत किया। प्रथम आने पर साइकिल, द्वितीय आने पर कैरम बोर्ड व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्काई ट्रेवलिग बैग प्रदान किए गए। कुल 190 विद्यार्थी सम्मानित किए गए। वहीं सीबीएसई 2019-20 की 10वीं-12वीं की परीक्षा में प्रथम रही मोहिनी मंगल को लैपटाप, द्वितीय रहीं अदिति उपाध्याय व तृतीय रहीं तान्या गर्ग को स्मार्ट फोन दिया गया। 90 फीसद से अधिक लाने पर 11 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व कैरम बोर्ड दिया गया। कक्षा 12वीं में प्रथन रहे साइंस वर्ग के अजय राठौर व कामर्स वर्ग की प्रिया मित्तल को स्मार्ट फोन दिया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रधानाचार्य इंदू बिस्ट आदि मौजूद रहे।

कालेज और दोस्तों के देख खोए पुरानी यादों में

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा स्थित डा. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया, इसमें सालों बाद अपने कालेज व दोस्तों को देख एलुमिनाई सदस्य पुरानी यादों में खोए नजर आए।

एलुमिनाई सदस्यों ने अपने कालेज और प्रोफेशनल लाइन के अनुभव बांटे। बताया कि आज वे अच्छे पदों पर हैं। इस कालेज ने उन्हें इस काबिल बनाया। उन्होंने विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों की वर्तमान स्थिति, चुनौती और अवसरों की जानकारी भी दी। एमेरिस कंसल्टिग कंपनी में सीनियर साफ्टवेयर इंजीनियर सुधांशु जैन ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में वह शर्मीले थे, स्टेज पर आकर बोलने में डरते थे, कालेज में मिले मौकों से उनके व्यक्तित्व में निखार आया, जो उनके व्यावसायिक कार्यकाल में काम आ रहा है। विप्रो में विडो एडमिनिस्ट्रेटर ख्याति जैन ने बताया कि शिक्षकों ने सही राह दिखाई, जिससे हमने सफलता पाई। आयुषी अग्निहोत्री, विकास दीक्षित, अंजली आदि ने भी अनुभव साझा किए। एलुमिनाई सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। डा. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने जीवन के तीन अध्यायों आइक्यू, ईक्यू और एसक्यू को जीवन का सार बताया। विभागाध्यक्ष विकास चंद्र शर्मा ने धन्यवाद दिया। वरुण मोदी ने संचालन किया। विनीत मिश्रा, आमेंद्र सिंह, शिव कुमार, चंद्रशेखर, रवींद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी