दिल का रखो ख्याल, नहीं करनी पड़ेगी देखभाल

विश्व हृदय दिवस पर शहर भर में हुए कार्यक्रम लगाए गए शिविर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:00 PM (IST)
दिल का रखो ख्याल, नहीं करनी पड़ेगी देखभाल
दिल का रखो ख्याल, नहीं करनी पड़ेगी देखभाल

आगरा, जागरण संवाददाता।

अगर दिल का ख्याल रखते तो दिल की देखभाल नहीं करनी पड़ती। इसी संदेश के साथ बुधवार को शहर में कई संस्थाओं ने विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए।

रेनबो हास्पिटल की ओर से शहर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह हास्पिटल के मुख्य द्वार से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक वाक फार हार्ट आयोजित की गई। रैली को डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. विनेश जैन एवं डा. चिक्रिशा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. वीके जैन ने अपने संदेश में बेहतर जीवनशैली से हृदय रोगों के बचाव की सलाह दी। संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, क्लब 35 प्लस और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी की ओर से एक शाम, दिल के नाम गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा. विनेश जैन ने हैल्दी हार्ट के टिप्स दिए। सचिव आशु मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और क्लब 35 प्लस महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डा. मोनिका अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, सुधा कपूर, नीलम मेहरोत्रा, शिल्पा अग्रवाल, डा. सुषमा गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। सचिव संजय गोयल, समीर राना, धीरज गोयल, अंबरीश पटेल, संजय बंसल, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे। रोटरी क्लब नार्थ द्वारा खेरिया मोड़ स्थित सेल्फी प्वाइंट पर निश्शुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सूद, शेर सिंह भारतीय, बाजार कमेटी से अजय नोतनानी, राजेश यादव, मनोज नोतनानी आदि उपस्थित रहे।

अशोक नगर स्थित कार्डियो एवं डायबिटिक क्लीनिक में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डा. आशुतोष सक्सेना ने हृदय रोगों से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर के अध्यक्ष अशोक टंडन ने अध्यक्षता की। संचालन अनिल किशोर श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद आशीष कुमार ने दिया।

chat bot
आपका साथी