Raina we miss you: सुरेश रैना ने सीखी थीं यहां के कोच से बारीकियां

Raina we miss you सुरेश रैना ने सीखी थी फीरोजाबाद निवासी कोच से क्रिकेट की बारीकियां।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 07:27 AM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 07:27 AM (IST)
Raina we miss you: सुरेश रैना ने सीखी थीं यहां के कोच से बारीकियां
Raina we miss you: सुरेश रैना ने सीखी थीं यहां के कोच से बारीकियां

आगरा, राजीव शर्मा। कैप्टन कूल एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घाेषणा के कुछ ही देर बाद उनके साथ बहुत सी पारियां साझा खेलने वाले सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने की घाेषणा कर दी। इस घाेषणा से हर कोइर् हैरत में पड़ गया। विशेषकर उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले कोच। 2003 से 2007 तक सुरेश रैना के क्रिकेट कोच रहे फीरोजाबाद के पीके गुप्ता ने बताया कि रैना स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ में 2003 में आए थे, उनका क्रिकेट देख कर ही उन्होंने कह दिया था कि वह न सिर्फ इंडियन टीम में सलेक्ट होंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे, यह बात सच भी हुई, 2005 में श्रीलंका दौरे पर गई इंडियन क्रिकेट टीम में उनका चयन हो गया, इसके बाद 2006 में जिंबाब्वे के साथ हुए मैच में रैना को कप्तानी करने का मौका भी मिला

पीके गुप्ता का कहना है कि जब जब उनकी भविष्यवाणी सही हुई तब तक सुरेश रैना ने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी, रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 सालों से खेल रहे हैं, इतना समय एक क्रिकेटर के लिए काफी होता है, इन दिनों उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं चल रही थी

बता दें कि एम एस धौनी के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने अपने पूर्व कप्तान के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया। बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। रैना भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले पहला भारतीय बल्लेबाज बने थे। रैना ने भारत की तरफ से 226 वनडे में खेलते हुए 5615 रन बनाए जिसमें 5 शतकीय पारी शामिल रही। 78 टी20 मुकाबलों में रैना के नाम 1605 रन हैं जिसमें एक शतकीय पारी रही। भारत की तरफ से उनको महज 18 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 768 रन रहे। टेस्ट में भी रैना के नाम एक शतकीय पारी है।

बीसीसीआई के लेवल ए के कोच विकास पालीवाल के जूनियर रहे हैं सुरेश रैना

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में 1999 में विकास पालीवाल कक्षा 10 और सुरेश रैना कक्षा 9 में थे, विकास का कहना है कि उन दोनों ने 3 साल तक साथ साथ क्रिकेट खेला है,सुरेश एक प्रतिभावान क्रिकेटर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन है, विकास का मानना है कि अब फटाफट क्रिकेट का जमाना है इसको देखते हुए सुरेश रैना ने सन्यास लेने का फैसला लिया होगा। उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल लहरी का कहना है कि वह महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के अचानक संन्यास लेने के फैसले से हैरत में है, इससे क्रिकेट जगत को काफी नुकसान होगा, उन्होंने बताया कि रैना ने फिरोजाबाद के प्रमोद गुप्ता से कोचिंग ली है, वह स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के कोच थे। 

chat bot
आपका साथी