Price Hike: प्याज की आवक हुई प्रभावित तो बिचौलियों ने भी दाम बढ़ाने का रचा खेल

Price Hike मंडी में रखे हुए माल पर भी 12 रुपये प्रति किलोग्राम का मुनाफा कमा रहे बिचौलिए। महाराष्ट्र कर्नाटक में बारिश होने के कारण कम आ रही प्याज। खुदरा बाजार में 50 रुपये किलोग्राम तक पहुंचा भाव।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:14 PM (IST)
Price Hike: प्याज की आवक हुई प्रभावित तो बिचौलियों ने भी दाम बढ़ाने का रचा खेल
सिकंदरा मंडी में प्‍याज का भरपूर स्‍टॉक है, फिर भी मुनाफाखोर दाम बढ़ाने में जुटे हैं। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश होने के कारण सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में प्याज की आवक प्रभावित हो गई है। इसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं। भंडारित प्याज के दामों में भी उछाल ला दिया गया है। 16 रुपये प्रति किलोग्राम की प्याज सीधे 28 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसका असर फुटकर बाजार पर दिख रहा है। ठेल वालों ने प्याज को 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचा दिया है।

सप्ताहभर पहले प्याज के थोक दाम 12 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए थे, लेकिन बिचौलियों ने इसे घटाने की जगह 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर कर दिया था। कम दाम होने के बाद भी फुटकर विक्रेताओं को आठ से नौ रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी प्याज मिल रही थी। अब आवक घटने से थोक बाजार के भाव बढ़ने लगे हैं। थोक बाजार में प्याज 20 से 22 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जबकि बिचौलिए इस पर छह से आठ रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं फुटकर विक्रेता भी सिकंदरा मंडी से 28 रुपये प्रति किलोग्राम की प्याज को बाजार में मनमाने दामों में बेच रहे हैं। ये दाम क्षेत्र अनुसार अलग-अलग हैं। खंदारी, महर्षि पुरम, केके नगर, पीपी नगर क्षेत्र में प्याज के दाम 40 से 45 रुपये किलोग्राम तक हैं। वहीं शाहगंज, फतेहाबाद रोड पर 40-42 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम है। कमला नगर, खंदारी, लॉयर्स कॉलोनी में 40 से 50 रुपये किलोग्राम तक प्याज बिक रहा है। थोक विक्रेता यासीन ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की आवक घटी है। आठ से घटकर चार गाड़ी रोज आ रही हैं, बिचौलियों के कारण दाम ऊंचे हो जाते हैं। थोक विक्रेता पवन यादव ने बताया कि टमाटर के दाम तो स्थित बने हैं, लेकिन शिमला मिर्च, हरी मिर्च के दामों में पांच रुपये का उछाल आया है। हरी सब्जियों के दाम भी आवक पर निर्भर करते हैं। मंडी सचिव शिवकुमार राघव ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की आवक प्रभावित हुई है। दाम आवक, आपूर्ति पर निर्भर करते हैं।

सब्जी, थोक रेट

- प्याज, 20-28 रुपये

- टमाटर, 36-40

- आलू, 28 से 30 रुपये

- हरी मिर्च, 55-60 रुपये

- लोकी, 14-15 रुपये

- तुरई, 18-20 रुपये

- शिमला मिर्च, 50-55 रुपये

- काशीफल, 10-12 रुपये

- अरबी, 18-20 रुपये

chat bot
आपका साथी