पोस्टर और स्लोगन से छात्राओं ने किया जागरूक

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार किया आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:13 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:13 AM (IST)
पोस्टर और स्लोगन से छात्राओं ने किया जागरूक
पोस्टर और स्लोगन से छात्राओं ने किया जागरूक

जासं, आगरा : बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार छात्राओं व शिक्षकों ने कोविड-19 जनआंदोलन अभियान के तहत स्लोगन पोस्टर व कालेज परिसर में लगाए।

चित्रकला विभागाध्यक्ष डा. बिदु अवस्थी ने नवरात्र, पर्यावरण दिवस व कोविड-19 से सावधानी विषय पर पोस्टर बनवाए। एनएसएस अधिकारी डा. कंचन गुप्ता ने त्योहारों पर कोरोना से बचाव पर वेबिनार आयोजित कराया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. गुंजन चतुर्वेदी ने वीडियो के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष अमिता निगम ने त्योहारों में कोरोना के प्रति सचेत रहने के लिए योग आसनों की जानकारी दी। आइक्यूएसी समन्वयक डा. अलका अग्रवाल ने पोस्टर एवं स्लोगन प्रदर्शित किए। प्राचार्य डा. नीता गुप्ता ने प्रवेश के लिए आईं छात्राओं को सावधानी बरतने को कहा।

chat bot
आपका साथी