बिजली के तारों से घिरे घर, खुदाई से परेशान हुए लोग

पुराने शहर की सकरी गलियों में बिजली के तारों का जाल, सफाई करने नहीं आते कर्मचारी, नालियों में बह रहा कूड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:00 AM (IST)
बिजली के तारों से घिरे घर, खुदाई से परेशान हुए लोग
बिजली के तारों से घिरे घर, खुदाई से परेशान हुए लोग

आगरा, जागरण संवाददाता। फुलट्टी बाजार में सकरी गलियों में लोग रह रहे हैं। यहां बिजली के तारों के बीच से होकर लोगों को जाना पड़ रहा है। बिजली की सप्लाई के लिए अलग-अलग केबल की जगह एक केबल डाली जा सकती है। मगर, ऐसा नहीं किया गया है। इन गलियों में सफाई करने के लिए कर्मचारी भी नहीं आते हैं।

फुलट्टी बाजार की सकरी गलियों में सफाई करने के लिए कर्मचारी नहीं आते हैं। कूड़ा नालियों से बहता हुआ नालों तक पहुंच रहा है। वहीं, यहां घरों में बिजली की सप्लाई के लिए टोरंट ने केबल डाली है। केबल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इससे गलियों में तारों का जाल बिछ गया है। इसके बीच से होकर लोग जाते हैं, बारिश में हादसे का डर लगा रहता है। बिजली के मीटर टूटे पड़े हैं, इन्हें बदला नहीं जा रहा है। केबल डालने के लिए गलियों को खोद कर छोड़ दिया है। इसमें नालियों का गंदा पानी भर रहा है और लोग फिसल रहे हैं। सकरी गलियां हैं, तारों के बीच से होकर जाना पड़ता है। यहां एक लाइन डाली जा सकती है लेकिन बिजली के तारों का नेटवर्क बिछा दिया है।

राजेंद्र वर्मा सफाई तो लंबे समय से नहीं हुई है, नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने नहीं आते हैं। कूड़ा नालों में बह रहा है, गलियों में कूड़ा पड़ा रहता है।

गुलशरण टोरंट द्वारा बिजली की लाइन डालने के लिए खुदाई की गई, इससे गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है, कई दिनों से काम चल रहा है।

अमित उपाध्याय कई बार शिकायत की जा चुकी है, बिजली के तारों से बड़ा हादसा हो सकता है। मगर इन्हें व्यवस्थित नहीं किया गया है।

राजन चौधरी

chat bot
आपका साथी