ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन: सीडीओ

चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे सीडीओ अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:00 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन: सीडीओ
ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन: सीडीओ

आगरा, जागरण संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी ए. मानिकंदन ने शनिवार को चार्ज संभाल लिया। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं, उनमें प्राथमिकता के आधार पर सैनिटाइजेशन कराया जाए। सभी खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमितों को निगरानी समिति के माध्यम से दवाइयों का वितरण कराएं।

सीडीओ ने संजय प्लेस स्थित विकास भवन में कोरोना की रोकथाम एवं विकास खंडों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में की जा रही कोरोना संबंधित जांच की समीक्षा होनी चाहिए। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजी जाए। 10-15 दिन में संक्रमित हुए व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हें समय से दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। स्कूल व पंचायत भवनों को आइसोलेशन के लिए तैयार करने के लिए चिह्नित किया जाए। इसके साथ ही सीडीओ ने ग्रामीणों की सहूलियत के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात कर्मचारियों के नाम पदनाम व मोबाइल नंबर सहित पंचायत भवन पर अंकित कराए जाएं। निगरानी समिति के सदस्यों के नाम भी चस्पा किए जाएं। नवागत सीडीओ ने प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत कार्य देने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जिन मजदूरों के जाब कार्ड नहीं बने हैं, उनके तत्काल जाब कार्ड बनाए जाएं। जिन पंचायत भवनों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उनका कार्य दो दिन में शुरू कर दिया जाए तथा जो पंचायत भवन अधूरे हैं, उनका कार्य दस दिन में पूरा कर लिया जाए।

chat bot
आपका साथी