घोड़े-खच्चरों को अजीब बीमारी, अब तो खड़े-खड़े ही गिर रहे

आंवलखेड़ा में तीन पशुपालकों के 20 पशु बीमार पशु चिकित्सकों की टीम ने लिए सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST)
घोड़े-खच्चरों को अजीब बीमारी, अब तो खड़े-खड़े ही गिर रहे
घोड़े-खच्चरों को अजीब बीमारी, अब तो खड़े-खड़े ही गिर रहे

जेएनएन, आगरा। बरहन के आवलखेड़ा में तीन पशुपालकों के 20 घोड़े-खच्चरों में बीमारी फैल गई है। वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे। इससे पशुपालकों में दहशत व्याप्त है। पशुओं को कमरे में बांधकर रखा गया है। पशुपालकों को उनके पास न जाने की हिदायत दी गई है। पशु चिकित्सको ने उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच को वेटरिनरी कालेज, मथुरा भेजे हैं। उनका कहना है कि एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चलेगा।

आंवलखेड़ा निवासी मुन्नालाल दिवाकर, सत्यप्रकाश दिवाकर और सोनू के पास 20 घोड़े व खच्चर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से उनके पशुओं को अजीब बीमारी हो गई है। उनके पैर कंपन कर रहे हैं। खड़े-खड़े अचानक गिर पड़ते हैं। शुक्रवार को आगरा से पशुपालन विभाग के डा. एसके मलिक के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची और पशुओं की जांच की। सभी के ब्लड सैंपल लिए गए। डा. एसके मलिक का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चलेगा। फिलहाल तीनों पशुपालकों को हिदायत दी है कि वे पशुओं से दूरी बनाकर रखें। टीम में डा. वासुदेव सिंह तोमर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमित कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी खंदौली सौरभ सिंह, धमर्ेंद्र गौतम आदि शामिल रहे। वहीं बीते गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने गांव में पहुंचकर पशुपालकों से मुलाकात की थी। उनके निर्देश के बाद ही पशुपालन विभाग की टीम गांव में पहुंची।

chat bot
आपका साथी