10 दिन बंद रखी जाए रोडवेज बस सेवा, बाह एआरएम को सौंपा पत्र

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र यूनियन के बाह डिपो अध्यक्ष ने एआरएम बाह को पत्र देकर की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:15 AM (IST)
10 दिन बंद रखी जाए रोडवेज बस सेवा, बाह एआरएम को सौंपा पत्र
10 दिन बंद रखी जाए रोडवेज बस सेवा, बाह एआरएम को सौंपा पत्र

जागरण टीम, आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रोडवेज के चालक और परिचालकों की सेहत पर भी इसका असर पड़ रहा है। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आगामी 10 दिनों तक रोडवेज बसों का संचालन बंद करने की मांग की है। पत्र की कापी परिवहन मंत्री, रोडवेज के प्रबंध निदेशक और प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है।

यूनियन के बाह डिपो के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रांतीय मंत्री ने कहा है कि इस समय कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग अपने घर जा रहे हैं। ये सभी रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं। ऐसे में इसका असर सीधे बस चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। महामारी के दौर में जान बचाना प्राथमिकता है। ऐसे में रोडवेज बसों को 10 दिन तक बंद किया जाए। साथ ही रोडवेज बस चालक व परिचालकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए। बीमार रोडवेजकर्मियोंको बेहतर इलाज मिले। यूनियन के रामनिवास शर्मा ने पत्र की एक कापी बाह एआरएम महेश कमल को भी सौंपी है। बिजलीघर से पिनाहट तक दवा ले जाने को मांगे 100 रुपये

जागरण टीम, आगरा। कोरोना काल में एक तरफ मदद को हाथ बढ़ाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर इसे कमाई का जरिया बना लिया गया है। बिजलीघर से बाह व पिनाहट जाने वाली रोडवेज बसों में यात्रियों के सामान के नाम पर उनसे वसूली की जा रही है। जन अधिकार मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और समाजसेवी सत्यदेव पाराशर ने बताया कि उन्हें पिनाहट में रहने वाले अपने पिता के पास दवा पहुंचानी थी। इसके लिए उन्होंने बिजलीघर पर पिनाहट जाने वाली बस के परिचालक से संपर्क किया। आरोप है कि उसने 100 रुपये अतिरिक्त देने की मांग की। पैसे नहीं देने पर दवा का पैकेट सड़क पर फेंक दिया। समाजसेवी ने इसकी शिकायत परिवहन अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी