अछनेरा में 10 बेड के कोविड हास्पिटल में पर्याप्त स्टाफ ही नहीं

अछनेरा के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे भाजपा नेता हालात देख दंग कहा डीएम से की जाएगी स्टाफ की तैनाती की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:15 AM (IST)
अछनेरा में 10 बेड के कोविड हास्पिटल में पर्याप्त स्टाफ ही नहीं
अछनेरा में 10 बेड के कोविड हास्पिटल में पर्याप्त स्टाफ ही नहीं

जागरण टीम, आगरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी स्वास्थ्य केंद्रों के हालात नहीं सुधरे हैं। इलाज के अभाव में मरीज लौट रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को भाजपा नेता डा. रामेश्वर चौधरी अछनेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां के हालात देख वे दंग रह गए। बताया गया कि सीएचसी पर 10 बेड का कोविड हास्पिटल तात्कालिक रूप से बनाया गया है लेकिन कोविड हास्पिटल के लिए स्टाफ पर्याप्त नहीं है। अधिकांश स्टाफ को आगरा व सींगना स्थित कोविड हास्पिटल के लिए अटैच कर दिया है। यहां के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। यहां आइसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा भी नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र में 25 से अधिक की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके मृतकों का आडिट नहीं हुआ है। इस कारण उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रहे। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी। साथ ही अछेनरा और किरावली स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की मांग की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने आपातकालीन राहत कोष से किरावली व अछनेरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर वेंटिलेटर आदि की सुविधा देने की मांग की। जगनेर में 10 बेड का कोविड सेंटर शुरू

जागरण टीम, आगरा। जगनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 बेड के कोविड सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को सांसद राजकुमार चाहर ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि सभी बेड पर आक्सीजन, अन्य उपकरण की व्यवस्था है। चिकित्सक समेत पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। इसके बाद सांसद ने वैक्सीनेशन व कोविड टेस्ट का भी जायजा लिया। सांसद ने कहा कि जगनेर क्षेत्र आगरा से 60 किमी दूरी पर है। क्षेत्र के मरीजों का आक्सीजन लेवल कम होने पर अब उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. अजित सिंह, कल्पना सिंह, दीपक गोयल, हरविलास अग्रवाल, डा. लवलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, आशीष सिंघल, कुलदीप गर्ग, सौरभ गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी