होली पब्लिक में शुरू हुआ स्पो‌र्ट्स फिएस्टा

एकल व समूह नृत्य एथलेटिक्स व टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 07:59 PM (IST)
होली पब्लिक में शुरू हुआ स्पो‌र्ट्स फिएस्टा
होली पब्लिक में शुरू हुआ स्पो‌र्ट्स फिएस्टा

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटर एचपीएस लिटरेसी कल्चरल एवं स्पो‌र्ट्स फिएस्टा का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन ने किया। पहले दिन एकल नृत्य, समूह नृत्य, एथलेटिक्स व टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस दौरान मेयर नवीन जैन ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। आज कल मोबाइल, लैपटाप इंटरनेट की वजह से बच्चे आउटडोर खेल नहीं खेलते जो चिंता का विषय है। एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में होली पब्लिक किड्स गार्डन, सब-जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, जूनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कालेज, सीनियर वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कालेज विजेता रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में होली पब्लिक किडरगार्टन और सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा विजयी रहे। एकल नृत्य में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्राफी होली पब्लिक जूनियर कालेज और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर की ट्राफी रवि सूर्यवंशी व अमन गुप्ता को दी गई। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा और एथलेटिक्स में प्राइमरी के बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम, जूनियर के बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, जूनियर बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम, सब-जूनियर बालिका वर्ग में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल, सब-जूनियर बालक वर्ग में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल, सीनियर बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, सीनियर बालक वर्ग में होली पब्लिक सिकंदरा विजेता रहे। एथलेटिक्स में नमन व टेबल टेनिस में ईशान को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्रदान किया गया।

निर्णायक शुभ मुखर्जी व जिज्ञासा शर्मा रहे। नरेंद्र पाल, पूनम सचदेव, दर्शन सचदेव, शमिका मुखर्जी, शचि अग्रवाल, संजय तोमर, राधा तोमर, शम्मी तोमर, शिविका तोमर, डा. गरिमा यादव, विशाल मेहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी