Events in Agra: गुरु पूर्णिमा पर होगा विशेष सत्संग, किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी आएंगी आगरा, जानिए और क्या होगा शहर में खास

विजय नगर स्थित गुरुद्वारा पर गुरुपूर्णिमा के मौके पर गुरुओं को समर्पित वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा जिसमें 18 व 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। कैंप की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:46 AM (IST)
Events in Agra: गुरु पूर्णिमा पर होगा विशेष सत्संग, किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी आएंगी आगरा, जानिए और क्या होगा शहर में खास
आगरा में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। शनिवार को शहरभर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर पीपल मंडी स्थित हुजूरी भवन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 10 बजे से विशेष सत्संग होगा।

इसमें राधास्वामी मत के आचार्य दादाजी महाराज (प्रो. अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति, आगरा विश्वविद्यालय) विशेष संदेश देंगे।

वहीं विजय नगर स्थित गुरुद्वारा पर गुरुपूर्णिमा के मौके पर गुरुओं को समर्पित वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा, जिसमें 18 व 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। कैंप की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

दूसरी तरफ ताजनगर स्थित पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी में पंचवटी महिला मंडल परिवार गुरु पूर्णिमा के मौके पर सुबह 11 बजे से भंडारे का आयोजन करेगी। दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शनिवार को गुरु वंदना दिवस के अवसर पर लोहामंडी स्थित रत्न मुनि जैन इंटर कालेज में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन करेगा। सुबह 11 बजे से होने वाले आयोजन में शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगी।

किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर के प्रवचन

विश्व की प्रथम किन्नर भागवत महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां शनिवार को आगरा आएंगी। रविवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में उनका एक दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम होगा। इससे पहले शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वह अतिथिवन में ही प्रेस के साथ वार्ता करेंगी।

बैठक

सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन शनिवार को कोठी मीना बाजार मैदान स्थित सत्तोलाला फूड कोर्ट पर बैठक करेगी। दोपहर 12 बजे से होनी वाली बैठक में धर्मार्थ होम्योपैथिक क्लीनिक की स्थापना को लेकर निर्णय लेकर जानकारी साझा की जाएगी। वहीं सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विषम परिस्थितियों के मद्देनजर रविवार को कलाल खेरिया से महापरिवर्तन संकल्प यात्रा मिशन 2022 का आयोजन करेगी। इससे पहले शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डा. लेखराज सिंह वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन मे बैठक व प्रेसवार्ता करेंगे।

सम्मान

हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन शनिवार को एमजी रोड स्थित इंडियन बाय नेचर रेस्टोरेंट में कोरोना वारियर सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। कार्यक्रम तीसरे पहर तीन बजे से शुरू होगा।

वहीं साहित्यकार राजकुमारी चौहान के दो काव्य संग्रह ज्योतिर्गमय व मैं प्रकृति हूं का लोकार्पण शनिवार तीसरे पहर पांच बजे संजय प्लेस स्थित होटल होली-डे-इन मे किया जाएगा। अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार करेंगी व मुख्य अतिथि प्रो. सोम ठाकुर होंगे।

पौधारोपण

शमसाबाद रोड स्थित आल सेंट्स स्कूल में शनिवार को ईको क्लब के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें सुबह साढ़े 11 बजे से सभी पौधे रोपित करेंगे।

मुहूर्त

फिल्मी टाकीज (ओटीटी प्लेटफार्म) व पूजा प्रोडक्शन हाउस की ओर से वेब सीरीज बुलेट रानी की शूटिंग आगरा के विभिन्न लोकेशन पर होने जा रही है। इसका मुहूर्त शाट शनिवार को ताजगंज पूर्वी गेट स्थित होटल ताज रिसार्ट में तीसरे पहर पांच बजे फिल्माया जाएगा।

chat bot
आपका साथी