टीकाकरण के लिए 90 गांवों में विशेष कैंप

45 से अधिक उम्र वालों के लिए बुधवार-शनिवार छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन जारी रहेगा कैंप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:04 AM (IST)
टीकाकरण के लिए 90 गांवों में विशेष कैंप
टीकाकरण के लिए 90 गांवों में विशेष कैंप

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना से बचाव के लिए अब गांव-गांव टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सोमवार से इसकी शुरुआत जिले के 90 गांवों से हो रही है। इन गांवों में बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन 45 से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित किए जाएंगे। 45 से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति पहचान पत्र लेकर कैंप पर टीका लगवा सकता है। कैंप को सफल बनाने में प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होगी।

तमाम प्रयासों के बावजूद टीका लगवाने के लिए लोग टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच रहे हैं। रविवार तक जिले में कुल 2,00,852 लोगों ने ही पहला टीका लगवाया है। ये स्थिति तब है, जबकि प्रशासन टीकाकरण अभियान के लिए कई माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक नहीं हो रहे। ऐसे में प्रशासन ने अब गांव-गांव कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। शुरुआत में 45 से अधिक उम्र वालों के लिए 90 गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। अगले सप्ताह इन कैंपों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। आने वाले दिनों में जिले की सभी 690 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी की अपील

प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं।निगरानी समिति के नोडल अधिकारी/जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक (पीडी) भीमजी उपाध्याय ने सभी से टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही प्रधानों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग मांगा है। जिस तरह से चुनाव के दौरान मतदान के लिए घर-घर से मतदाताओं को निकालकर बूथ तक ले जाया जाता है, उसी तरह से टीकाकरण के लिए भी प्रयास करने होंगे। प्रचार-प्रसार पर जोर

प्रधानों के साथ ही लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आदि को टीकाकरण के प्रचार-प्रसार अभियान में लगाया गया है।इसके बावजूद अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसको देखते हुए अब गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। किस ब्लाक के कितनों गांवों में कैंप

खेरागढ़, खंदौली, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा ब्लाक के 8-8 गांव, एत्मादपुर, शमसाबाद, फतेहाबाद व अकोला 6-6 गांव, बिचपुरी व बाह के 4-4 गांव, पिनाहट, सैंया व जगनेर के 5-5 गांव, जैतपुर कलां ब्लाक के 2 और बरौली अहीर ब्लाक के 9 गांवों में सोमवार से टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी