UP Board Exam 2019: नकली आधार के साथ पकड़े गए नकली परीक्षार्थी, जानें कहां का है मामला

फीरोजाबाद के जसराना के गांव में महर्षि दयानंद सरस्वती साधना इंटर कॉलेज जाजूमाई का मामला। एक सॉल्वर भाई और दूसरा पैसे के बदले दे रहा था परीक्षा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:33 PM (IST)
UP Board Exam 2019: नकली आधार के साथ पकड़े गए नकली परीक्षार्थी, जानें कहां का है मामला
UP Board Exam 2019: नकली आधार के साथ पकड़े गए नकली परीक्षार्थी, जानें कहां का है मामला

आगरा, जेएनएन। प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में तमाम सख्ती, सुरक्षा बरतने के बावजूद नकल करने वाले और सॉल्वर गैंग अपने मंसूबे पूरे करने के भरपूर प्रयास कर रहे हैं। आगरा और मथुरा के बाद अब फीरोजाबाद में सॉल्वर गैंग पकड़ में आया है।

शनिवार को सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में दो सॉल्वर पकड़े गए हैं।

मामला जसराना के गांव जाजूमाई के महर्षि दयानंद सरस्वती साधना इंटर कॉलेज का है। यहां परीक्षार्थी प्रतीक की जगह उसका भाई योगेश परीक्षा दे रहा था। वहीं वीकेश के स्थान पर राघवेंद्र को परीक्षा देते पकड़ा गया।

कक्ष निरीक्षकों को दोनों की गतिविधि पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उनके आधार कार्ड ट्रेस किये। दोनों के ही आधार नकली पाए गए। आधार पर फोटो उनकी लगी थी लेकिन डिटेल परीक्षार्थियों की थी।

कॉलेज प्रबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। दोनों ही सॉल्वर बोर्ड की दो परीक्षाएं पहले भी दे चुके हैं। पकड़ा गया सॉल्वर राघवेंद्र बीएससी कर रहा है और योगेश गे्रजुएशन के बाद प्राइवेट नौकरी कर रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मुकदमा लिखने की तैयारी चल रही है।

बता दें कि इससे पहले बोर्ड परीक्षा में आगरा में तीन और मथुरा में आधा दर्जन से अधिक सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। फीरोजाबाद में यह पहला मामला आया है। हालाकि फीरोजाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बड़ी संख्या में पकड़े जा चुके हैं।

फीरोजाबाद रहा है नकल का गढ़

परीक्षाओं में नकल के मामले में फीरोजाबाद गढ़ रहा है। यहां के छोटे से छोटे गांव में भी इंटर कॉलेज हैं। अब तक की सरकार में यहां नकल माफिया हावी रहते थे लेकिन योगी सरकार में हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर नकेल कसी हुई है।  

chat bot
आपका साथी