Agra Metro Project: नवंबर से और तेज हो जाएगी मेट्रो की रफ्तार, इस स्टेशन का लिया जाएगा मिट्टी का नमूना

Agra Metro Project सबसे पहले होगा निर्माण। जमीनों के हस्तांतरण का शासन को भेजा गया प्रस्ताव। 112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा। वहीं दूसरा डिपो कालिंदी विहार में बनेगा। सात हेक्टेअर जमीन चिन्हित हो गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:25 PM (IST)
Agra Metro Project: नवंबर से और तेज हो जाएगी मेट्रो की रफ्तार, इस स्टेशन का लिया जाएगा मिट्टी का नमूना
112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में सबसे पहले फतेहाबाद स्टेशन बनेगा। नवंबर में इसी स्टेशन का मिट्टी का नमूना लिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट तीन सप्ताह मेें आ जाएगी फिर उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ताज पूर्वी गेट और बसई मेट्रो स्टेशन की मिट्टी का नमूना लेगी। उधर, जमीनों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि 112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा। वहीं दूसरा डिपो कालिंदी विहार में बनेगा। सात हेक्टेअर जमीन चिन्हित हो गई है।

ये है जमीन के हस्तांतरण का प्रस्ताव

- 15वीं पीएसी बटालियन की आठ हेक्टेअर और कमिश्नरी की तीन हेक्टेअर जमीन यूपीएमआरसी के नाम की जाए।

- इनर रिंग रोड के किनारे स्थित रहनकलां की साढ़े सात हेक्टेअर जमीन 15वीं पीएसी बटालियन के नाम की जाए।

- फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट में जिस हिस्से पर मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। उस हिस्से की जमीन यूपीएमआरसी के नाम की जाए।

- तहसील सदर स्थित एत्मादपुर मदरा गांव में छह हेक्टेअर जमीन यूपीएमआरसी के नाम दर्ज की जाए।

- कालिंदी विहार में मेट्रो का दूसरा डिपो बनेगा। सात हेक्टेअर जमीन यूपीएमआरसी के नाम की जाए।   

chat bot
आपका साथी