आखिर ये कैसा बुखार, आगरा और अलीगढ़ मंडल में अब तक 944 मरीज तोड़ चुके दम

आगरा और अलीगढ़ मंडल में बुखार तो बिगड़ गया है। 24 घंटे के दौरान आठों जिलों में 34 मरीजों की जिंदगी खत्म हो गई। इन जिलों में बुखार से मरने वालों की संख्या 944 पहुंच गई। चिंता की बात ये भी है कि मृतकों में 426 बच्चे शामिल हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:10 AM (IST)
आखिर ये कैसा बुखार, आगरा और अलीगढ़ मंडल में अब तक 944 मरीज तोड़ चुके दम
जानलेवा बुखार के कराण आगरा और अलीगढ़ मंडल में अब तक 944 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आगरा, जेएनएन। सिर्फ बुखार चढ़ता तो इलाज के बाद दो-चार दिन में उतर जाता मगर, आगरा और अलीगढ़ मंडल में ये बुखार तो बिगड़ गया है। रविवार को ही 24 घंटे के दौरान आठों जिलों में 34 मरीजों की जिंदगी खत्म हो गई। इन जिलों में बुखार से मरने वालों की संख्या 944 पहुंच गई। चिंता की बात ये भी है कि मृतकों में 426 बच्चे शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का आधिकारिक आंकड़ा इससे काफी कम है।

प्राइवेट चिकित्सक डेंगू का प्रकोप बता रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार ही नहीं है। बुखार से मरने वालों के आंकड़े डेथ आडिट के बहाने अपने तरह से गिना रहा है। मुहल्ले-बस्ती से लेकर गांव-देहात तक मरीजों की लाइन लगी है, इससे इतर, बुखार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। कोई अस्पताल में दम तोड़ रहा है तो किसी की सांस अस्पताल के रास्ते में ही टूट रही है।

रविवार को दो माह से बीमारी की चपेट में रहे फिरोजाबाद में बालिका और महिला की मौत हो गई। जिले में मौत का आंकड़ा 252 पहुंच गया। एटा में आठ और हाथरस में छह मरीजों की मौत हो गई। आगरा व अलीगढ़ में भी छह-छह मरीजों ने दम तोड़ा है। मैनपुरी और मथुरा में तीन-तीन की मौत हुई है। कासगंज जिले में रविवार को एक मरीज की मौत हो गई।

944 रोगियों की आठ जिलों में हो चुकी बुखार से मौत, जबकि सरकारी आंकड़ा सिर्फ 153

आगरा : 118 रोगियों को ही चुकी है मृत्यु (सरकारी रिकार्ड में 43), 84 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। मथुरा : 44 रोगियों की हो चुकी है मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में 29), 26 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। फिरोजाबाद : 252 रोगियों की हो चुकी मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में 63), 151 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। मैनपुरी : 233 रोगियों की हो चुकी मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में चार), 51 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। एटा : 93 रोगियों की हो चुकी मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में शून्य), 28 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। कासगंज : 90 रोगियों की हो चुकी मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में शून्य), 62 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। अलीगढ़ : 45 रोगियों की हो चुकी मृत्यु (सरकारी रिकार्ड में शून्य), 18 बच्चे मृतकों में शामिल हैं। हाथरस : 69 रोगियों की हो चुकी मृत्यु, (सरकारी रिकार्ड में 14), 01 बच्चा मृतकों में शामिल हैं।
chat bot
आपका साथी