Good News: 50 में ईसीजी और 24 रुपये में कराएं शुगर की जांच Agra News

नगर निगम के गेट पर खुला स्मार्ट हेल्थ सेंटर। मुफ्त में करा सकते हैं आंखों की जांच। जल्द ही शुरू हो रहा है डेंटल क्लीनिक।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 11:08 AM (IST)
Good News: 50 में ईसीजी और 24 रुपये में कराएं शुगर की जांच Agra News
Good News: 50 में ईसीजी और 24 रुपये में कराएं शुगर की जांच Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। न लाइन में लगने का झंझट और न ही रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार। महंगी जांच से भी राहत। जी हां, स्मार्ट हेल्थ सेंटर, नगर निगम (गेट के पास) में आप 24 रुपये में शुगर की जांच और 50 रुपये में ईसीजी करवा सकते हैं। यही नहीं, आंखों की जांच मुफ्त में होगी लेकिन अगर डॉक्टर को दिखाना है तो 50 रुपये का शुल्क लगेगा। इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई। पहले दिन डॉ. डीएन त्रिपाठी ने चार मरीजों को देखा। जल्द ही सेंटर में डेंटल क्लीनिक भी शुरू होने जा रहा है।

आगरा स्मार्ट सिटी के सीईओ अरुण प्रकाश ने बताया कि सेंटर में 150 के करीब जांच उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों के मुकाबले यह बहुत ही कम रेट पर हैं। निजी अस्पताल में शुगर की जांच 50 और ईसीजी 300 रुपये में होता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही 50 हजार गरीबों को हेल्थ कार्ड जारी होंगे।

स्मार्ट हेल्थ सेंटर में यह करा सकते हैं जांच

जांच का नाम, हेल्थ सेंटर में शुल्क

- एचबी, 18 रुपये

- स्टूल रुटीन, 35 रुपये

- जीबीपी, 43 रुपये

- ब्लीडिंग टाइम, 35 रुपये

- यूरीन रुटीन, 35 रुपये

- शुगर, 24 रुपये

- मलेरिया पैरासाइट टेस्ट, 41 रुपये

- मलेरिया टेस्ट बाई कार्ड, 44 रुपये

- सीबीसी, 135

- एचआइवी वन एंड टू, 150 रुपये

- एचबीएसएजी, 102 रुपये

- एंटी एचसीवी, 128 रुपये

- यूरिया, 54 रुपये

- यूरिक एसिड, 55 रुपये

- यूरिन एल्बुमिन, 18 रुपये

- क्रिटीनाइन, 55 रुपये

- एएलपी, 60 रुपये

- सीरम टोटल प्रोटीन, 50 रुपये

- सीरम फॉसफोरस, 60 रुपये

- सीरम कोलोराइड, 60 रुपये

- सीरम सोडियम, 50 रुपये

- सीरम पोटैशियम, 50 रुपये

- सीरम कैल्शियम टोटल, 60 रुपये

- बिलरूबिन डायरेक्ट, 80 रुपये

- सीरम कोलेस्ट्राल, 62 रुपये

पैकेज टेस्ट

- लीवर फंक्शन टेस्ट, 225 रुपये

- किडनी फंक्शन टेस्ट, 225 रुपये

- थायराइड प्रोफाइल, 200 रुपये

- लिपिड प्रोफाइल, 200 रुपये

सुबह 10-12 बजे तक बैठेंगे चिकित्सक

स्मार्ट हेल्थ सेंटर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। बाद में अगर आवश्यकता हुई तो चिकित्सकों के बैठने का समय डेढ़ बजे तक बढ़ाया जा सकता है।  

chat bot
आपका साथी