आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

धनौली में दुकान पर खुलेआम हो रही थी टिंचर की बिक्री आबकारी और ड्रग विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:35 AM (IST)
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

जागरण टीम, आगरा। मलपुरा के गांव धनौली में दुकान पर खुलेआम टिंचर की बिक्री की जा रही थी। ड्रग और आबकारी की टीम ने अनियमितताएं मिलने पर दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की है।

ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन ने बताया कि धनौली के नगला बुद्धा स्थित इंद्रा ड्रग स्टोर पर टिंचर की खुलेआम बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सोमवार शाम उन्होंने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर एसएस चौहान के साथ दुकान पर छापा मारा। मौके पर लोगों का जमघट था। 50 से अधिक खाली बोतलें वहां पड़ी मिलीं। टीम ने दुकान से टिंचर की 179 बोतलें बरामद कीं। दुकान का सेल्समैन बलवीर खरीद-फरोख्त के कोई दस्तावेज न दिखा सका। दुकान पर नाम भी अंकित नहीं था। ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक धर्मेद्र सागर की दुकान पर लाइसेंस का दुरुपयोग हो रहा था। दुकान बंद करा दी गई है। बाह में प्रेमिका को छोड़ भागा प्रेमी, पुलिस ने स्वजन को सौंपा

जागरण टीम, आगरा। औरेया से प्रेमिका को लेकर आया प्रेमी उसे बाह में छोड़कर भाग निकला। बाह पुलिस ने युवती को उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि औरेया निवासी युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। रविवार को दोनों इटावा से अहमदाबाद जा रही निजी बस में बैठकर दोनों बाह पहुंच गए। यहां प्रेमी की हरकतों पर सहयात्रियों को शक हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वह प्रेमिका को वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस युवती को थाने ले गई। पूछताछ के बाद उसने औरेया पुलिस को सूचित किया। बाद में पहुंचे स्वजन युवती को अपने साथ ले गए। कार की टक्कर से किशोरी समेत एक घायल

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के गांव कुकथरी में कार की चपेट में आकर बाइक सवार बालिका समेत दो लोग घायल हेा गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदीपुरा निवासी भूरी सिंह अपनी आइ वर्षीय भतीजी जाह्नवी को बाइक से पिनाहट से घर ले जा रहा था। कुकथरी में भदरौली की तरफ से आई कार ने उन्हें चपेट में ले लिाय। हादसे में घायल भूरी और जाह्नवी को चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया। फसल काटने को लेकर सगे भाइयों में मारपीट

जागरण टीम, आगरा। फसल काटने को लेकर सगे भाई भिड़ गए। मंसुखपुरा के गांव टोडा निवासी विष्णु और गोरेलाल सगे भाई हैं। सोमवार दोपहर दोनों में फसल काटने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें विष्णु, गोरेलाल और उनकी पत्‍‌नी पुष्पादेवी घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

chat bot
आपका साथी