आगरा देहात क्षेत्र की संक्षेप खबरें

नगला महासिंह में आग में जली करब और भूसे की बुर्जियां फायरब्रिगेड और पुलिस ने पाया काबू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 06:42 AM (IST)
आगरा देहात क्षेत्र की संक्षेप खबरें
आगरा देहात क्षेत्र की संक्षेप खबरें

जागरण टीम, आगरा। बरहन के नगला महासिंह में ग्राम पंचायत की भूमि पर रखी करब में शनिवार दोपहर आग लग गई। लपटों में करीब 100 बीघा खेत की करब, कई भूसे की बुर्जियां और पुआल जल गया। फायरब्रिगेड कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में रवि कुमार, नौबत सिंह, बनी सिंह, बनवारी, उमाशंकर, भूरी सिंह, धर्मेद्र, कोमल प्रसाद, हरी सिंह का हजारों का नुकसान हो गया। पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है। प्रधानमंत्री आवास आवंटन में भ्रष्टाचार की शिकायत

जागरण टीम, आगरा। गरीबों को छत दिलाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत सीडीओ से की गई है। शिकायत में झोपड़ी में रहने वालों के हक पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। बाह ब्लाक की ग्राम पंचायत फरैरा निवासी ग्रामीण ओमप्रकाश, सोनपाल, विजेंद्र आदि ने सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है। कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा। जिनके पास ट्रैक्टर, नलकूप और पक्के मकान हैं, उन्हें आवास देने की तैयारी है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। किशोरी को अगवा करने में एक नामजद, पुलिस जांच में जुटी

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। 15 दिसंबर की देरशाम 17 वर्षीय किशोरी घर से शौच करने गई थी। आरोप है कि तभी गांव का एक रिश्तेदार उसे अगवा कर ले गया। इधर, जब रात तक किशोरी घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घटना के बाद से रिश्तेदार भी गायब था, ग्रामीणों ने बताया कि वह किशोरी के साथ देखा गया था। इसके बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। फतेहाबाद में छुरा समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान छुरा समेत युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसआइ राकेश कुमार सागर के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित इंदल निवासी मड़ेपुरा, बाह है। उसे फीरोजाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया। अपना घर सेवा समिति का रक्तदान शिविर आज

जागरण टीम, आगरा।अपना घर सेवा समिति की खेरागढ़ इकाई की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के संस्थापक रमभोलाल ने बताया कि कस्बे के अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी