आगरा देहात की संक्षेप खबरें

फतेहाबाद में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च लोगों से मिलजुलकर त्योहार बनाने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:40 AM (IST)
आगरा देहात की संक्षेप खबरें
आगरा देहात की संक्षेप खबरें

संसू, फतेहाबाद: ईद मिलादुन्नबी को लेकर कुछ दिन पूर्व थाने में शाति समिति की बैठक हुई थी। उसमें कोरोना जैसी महामारी को मद्देनजर रखते हुए सभी मुस्लिमों से ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने की मना कर दिया था। शुक्रवार को सुबह सीओ बीएस वीर कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने मुस्लिम बस्तियों में लोगों से ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शाति पूर्वक मनाने की अपील की। बुजुर्ग ने युवक से किया कुकर्म

जेएनएन, आगरा। बरहन के आवलखेड़ा क्षेत्र के एक गाव में बुजुर्ग पर युवक के साथ कुकर्म का आरोप है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग गांव के ही युवक को अपने साथ ट्यूबवेल पर ले गया और वहां शर्मनाक घटना की। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। कबाड़ी ले गया दवाइयों की बोतल

जेएनएन, आगरा। शमसाबाद के सीएचसी से कबाड़ी दवा की बोतल ले गया। इसका वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। सीएचसी प्रभारी डा. टेकेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्टोर रूम की सफाई की गई थी। तब एक्सपायरी डेट की दवा की बोतलों को बाहर रख दिया गया था। शुक्रवार को कबाड़ी को गत्ते बिक्री किए गए। तभी वह दवा की बोतलों को अपने साथ ले गया। झोंपड़ी में लगी आग, सामान जला

जेएनएन, आगरा। बाह के बटेश्वर के टोका गाव में कलावती पत्‍‌नी ढाकन सिंह झोंपड़ी में रहती है। उसी में उसका गल्ला व सामान रखा हुआ था। शुक्रवार दोपहर झोंपड़ी में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक सामान जल कर राख हो गया। महिला ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी