आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

सपा के पूर्व प्रदेश सचिव का वीडियो वायरल बाह और फतेहाबाद के विधायक पर लगाया जान से खतरे का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:15 AM (IST)
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

जागरण टीम, आगरा। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव का दो मिनट 58 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। बाह के जैतपुर निवासी लल्ला गुर्जर सपा से पूर्व प्रदेश सचिव हैं। मंगलवार को उनका वीडियो वायरल हुआ। इसमें वे बाह और फतेहाबाद सीट के विधायकों पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में वे कह रहे हैं कि उनकी हत्या हो सकती है। पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इस वीडियो को प्रशासन व शासन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया है। वीडियो में उन्होंने ये भी कहा है कि यदि उनकी हत्या हुई तो इसके जिम्मेदार बाह व फतेहाबाद के विधायक होंगे। लावारिस कार से अंग्रेजी शराब बरामद

जागरण टीम, आगरा। कोरोना महामारी में एक ओर बंदी जारी है। दूसरी ओर शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। मंगलवार को फतेहपुर सीकरी कस्बे की बड़ी बगीची के पास खड़ी लावारिस कार को पुलिस ने जब्त किया। तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई। इसमें शराब का जखीरा था। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि कार से अंग्रेजी शराब के 310 पव्वे बरामद हुए हैं। इसमें कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब हैं। एसआइ सुनील तोमर ने अज्ञात कार मालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लोडिंग टेंपो की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत

जागरण टीम, आगरा। लोडिंग टेंपो की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हाथरस के ग्राम सिकरवार निवासी 58 वर्षीय राजकुमारी शर्मा अपने पति विनोद कुमार शर्मा के साथ बाइक से फतेहाबाद में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जा रही थीं। फतेहाबाद के ग्राम पलिया के पास लोडिंग टेंपो ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में राजकुमारी शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद शर्मा घायल हो गए। पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। विद्युत केबल में आग से जला सैकड़ों मन भूसा

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के औलेंडा के नगला काछी में सबमर्सिबल की केबल में फाल्ट होने से लगी आग में कई ग्रामीणों की भूसे की बुर्जियां जल गई। गांव के भगवान दास ने बताया कि घर से कुछ दूर उन समेत कंचन, लाला डालचंद, राजेंद्र सिंह और हनुमान की भूसे की बुर्जियां आसपास ही थीं। बुर्जियां के ऊपर से पास के ही ग्रामीण की सबमर्सिबल की केबल निकल रही हैं। दो मई की शाम को फाल्ट होने पर केबल हटा दी थी। सोमवार सुबह दोबारा केबल डाल दी गई। फाल्ट से केबल में लगी आग ने बुर्जियों को चपेट में ले लिया। इससे सैकड़ों मन भूसा जल गया। छह के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई

जागरण टीम, आगरा। मारपीट के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। थाना बसई जगनेर के इंस्पेक्टर रोहिताश सिंह ने बताया कि सिंगरावली निवासी दिनेश, राजेश, सियाकांत, प्रशांत, संतोष और नागेंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी