एक नजर में

मुख्यमंत्री से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी व खाद आगरा को देने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:20 AM (IST)
एक नजर में
एक नजर में

जागरण टीम, आगरा। खाद की किल्लत और क्षेत्र के विकास कार्यो की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया और पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने अक्टूबर में आलू और सरसों की बोवाई के लिए 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी व खाद आगरा को देने की मांग की। पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खाद व डीएपी की कमी न होने देने का भरोसा दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष आगरा में 20 नई सड़कों का प्रस्ताव रखा। साथ ही बटेश्वर के मेले को भव्यता प्रदान करने का आग्रह किया है। क्षेत्रीय मंत्री बनने पर राहुल का सम्मान

जागरण टीम, आगरा। भाजयुमो के बृज क्षेत्र आगरा के क्षेत्रीय मंत्री बनने पर राहुल चौधरी का कागारौल के गांव जैंगारा, बसैया, नगला बीच, नगला ब्राह्माण, बड़ौदा, डावली, डावला, सगुनापुर समेत कई गांवों में स्वागत और सम्मान हुआ। इस दौरान प्रताप, बाबी, बच्चू मुनीम, मोहित सोलंकी, सुभाष, वीरू चौधरी, ओमवीर चौधरी, बहादुर सिंह, गौरव सोलंकी, ललित शर्मा, दीप विनायक पटेल, शुभम अग्रवाल मौजूद रहे। युवक पर गिरा बिजली का तार, करंट से मौत

जागरण टीम, आगरा। जर्जर विद्युत लाइन गिर जाने से युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। डौकी के टीकतपुरा निवासी देवेंद्र पुत्र जय सिंह रविवार रात अपने भाई बदन सिंह के घर जा रहा था। रास्ते में अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन उन पर गिर पड़ी। करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय देवेंद्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति गुस्सा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जगह जर्जर लाइनें झूल रही हैं लेकिन अधिकारी बेसुध बने हुए हैं। लूट व चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से काफी माल भी बरामद हुआ है। खेरागढ़ पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में दुर्गेश उर्फ राज ठाकुर, आशीष जाटव, जितेंद्र उर्फ भोला और धीरज उर्फ छोटे निवासीगण पाय, खेरागढ़ हैं। उनके कब्जे से स्प्लेंडर बाइक, तीन मोबाइल, एलईडी, दो मोबाइल स्पीकर, दो लैपटाप, चार डाटा केबल, चार्जन, कार्ड रीडर, यूएसबी पोर्ट, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

शिक्षकों को वेतन और शिक्षामित्रों को नहीं मिल रहा मानदेय

जागरण टीम, आगरा। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को सितंबर का वेतन और शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिला है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष नरायन दत्त उपाध्याय और शिक्षक संघ के मंत्री हरिओम यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शिक्षकों व शिक्षामित्रों को उठाना पड़ रहा है। मानदेय न मिलने से भरण-पोषण की दिक्कत हो रही है। उन्होंने वेतन व मानदेय दिलाने की मांग की है।ा

chat bot
आपका साथी