Coronavirus Vaccine: आगरा में वैक्सीन के लिए एक दिन पहले बुक हो रहे स्लाट, जानिए अब तक कितनों का हो चुका है वैक्सीनेशन

Coronavirus Vaccine 18 से 44 की उम्र के लोगों को अप्वाइंटमेंट बुक कराने के बाद लग रही वैक्सीन। 659818 लोगों के लग चुकी है वैक्सीन। तीसरे चरण में 18 से 44 की उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। वैक्सीन लगने को सात महीने हो चुके हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:33 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: आगरा में वैक्सीन के लिए एक दिन पहले बुक हो रहे स्लाट, जानिए अब तक कितनों का हो चुका है वैक्सीनेशन
अभी तक 562674 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब एक दिन पहले अप्वाइंटमेंट बुक हो रहे हैं। पहले रविवार को सोमवार से शनिवार तक अप्वाइंटमेंट बुक किए जा रहे थे।

18 से 44 ​की उम्र के लोगों को वैक्सीन अप्वाइंटमेंट बुक होने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए रविवार को सुबह 10 बजे स्लाट खुलते थे और सोमवार से शनिवार तक के अप्वाइंटमेंट बुक किए जाते थे। मगर, अब एक दिन पहले अप्वाइंटमेंट बुक किए जा रहे हैं। शनिवार के लिए शुक्रवार को अप्वाइंटमेंट बुक किए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि रविवार को सोमवार के अप्वाइंटमेंट बुक किए जाएंगे। अभी तक 659818 लोगों के वैक्सीन लग चुकी है।

सात महीने में 5 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

16 जनवरी से वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगी। तीसरे चरण में 18 से 44 की उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। वैक्सीन लगने को सात महीने हो चुके हैं। अभी तक 562674 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है।

95903 को सुरक्षा कवच

वहीं, सात महीने में 95903 लोगों को वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं। इन लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिल गया है। सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की दो डोज लगने के 12 से 14 दिन के बाद कोरोना वायरस के खिलापफ एंटीबाडीज बन जाती हैं। इससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। वहीं, दो डोज लगने के बाद जो लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनमें मामूली लक्षण मिल रहे हैं।

कुल टीकाकरण -659818

पहली डोज -562674

दूसरी डोज -95903

आज पहली डोज -13658

chat bot
आपका साथी