Gram Panchayat Chunav: तोप भेदेगी निशाना या हवाई जहाज भरेगा उड़ान, जानिए इस बार क्या− क्या होंगे चुनाव चिह्न

Gram Panchayat Chunav तोप से लेकर हवाई जहाज तक होंगे चुनाव चिह्न। पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए 164 चुनाव चिह्न। 18 चुनाव चिह्न ग्राम पंचायत सदस्य।57 चुनाव चिह्न ग्राम पंचायत प्रधान 36 चुनाव चिह्न क्षेत्र पंचायत सदस्य 53 चुनाव चिह्न जिला पंचायत सदस्य।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:46 AM (IST)
Gram Panchayat Chunav: तोप भेदेगी निशाना या हवाई जहाज भरेगा उड़ान, जानिए इस बार क्या− क्या होंगे चुनाव चिह्न
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए 164 चुनाव चिह्न।

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हर बार की तरह से इस बार भी बैलेट पेपर से ही होगा। मतदाताओं को अपने पंसदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने ठप्पा लगाना होगा। यह चुनाव चिह्न रिटर्निंग आफीसर (आरओ) द्वारा आवंटित किए जाएगा। इसमें तोप से लेकर हवाई जहाज तक चुनाव चिह्न हो सकता है। ये आवंटन वर्णमाला के क्रम में होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चारों पदों के लिए 164 चुनाव चिह्न जारी किए हैं।सबसे अधिक चुनाव चिह्न ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए हैं। सबसे कम ग्राम पंचायत सदस्य पद उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न रखे गए हैं। दरअसल, इस पद के लिए उम्मीदवार काफी कम होेते हैं। अधिकांश प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाते हैं। कुछ ही पदों पर मतदान की स्थिति बनती है, उसमें भी उम्मीदवारों की संख्या कम ही रहती है। इसके चलते ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव चिह्न कम रखे गए हैं। जिला पंचायत सदस्यों के लिए 53 चुनाव चिह्न होंगे।

प्रमुख चुनाव चिह्नग्राम पंचायत सदस्य 

आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, बंदूक, पेंसिल आदि।

ग्राम पंचायत प्रधान

इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा , घंटी, चारपाई, तोप, हवाई जहाज आदि।

क्षेत्र पंचायत सदस्य

अनार, जीप, ईंट, टार्च, टैंक, पतंग, शहनाई आदि।

जिला पंचायत सदस्य 

आरी, उगता सूरज, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, चश्मा, छाता, झोपड़ी, पिस्टल, शेर, मछली, हेलीकाप्टर आदि।

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव चिह्नों की सूची प्राप्त हो गई है।

निर्मला फौजदार, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचाायत एवं नगरीय निकाय) 

chat bot
आपका साथी